इंदौर: श्रेया कालरा ने DSP से माफी मांगी, कहा- ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करना चाहती हूं

author-image
एडिट
New Update
इंदौर: श्रेया कालरा ने DSP से माफी मांगी, कहा- ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करना चाहती हूं

इंदौर. डांसिग गर्ल श्रेया कालरा ने 17 सितंबर की शाम को पुलिस से माफी मांगी। श्रेया अपनी मां के साथ इंदौर के ट्रैफिक थाने पहुंची। DSP से माफी मांगने के अलावा उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि आगे ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करना चाहती हूं।

पब्लिक को अवेयर करना चाहती हूं

मेरा मकसद किसी भी तरह से पब्लिक न्यूसेंस फैलाने का नहीं था। मैं बस पब्लिक को अवेयर करना चाहती थी। हर साल कई लोगों की जान सड़क दुर्घटना से होती है। मैंने जो किया वो गलत था, इसके लिए माफी मांगती हूं। मेरे मैसेज को गलत तरीके से पहुंचाया गया। मेरा उद्देश्य कोरोना को लेकर अवेयर करना था। श्रेया कालरा पर धारा 290 के तहत कार्रवाई की गयी। उन्हें 200 रुपए जुर्माना देने के साथ ही माफी मांगनी पड़ी।

जम्पिंग बॉय पर पूछे गए सवाल

जब श्रेया से जम्पिंग बॉय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यहीं कहा उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि जम्पिंग बॉय का वीडियो भी 16 सितंबर को वायरल हुआ था। पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है। लड़के पर धारा 290 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। श्रेया पर कार्रवाई के निर्देश खुद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए थे।  

माफी मांगी shreya kalra u turn इंदौर ट्रैफिक पुलिस Traffic Police काम करना चाहूती हूं डांसिग गर्ल SAY SORRY DANCING GIRL TheSootr Indore