उज्जैन की सेंट्रल भैरवगढ़ जेल के सिपाही कैदियों को चरस की सप्लाई (Ujjain Jail Drug Supply) करते थे। सिपाही मुंह में दबाकर चरस की पुड़िया ले जाते थे। इस मामले में 28 नवंबर को जेल अधीक्षक उषा राज ने शाहरुख, यशपाल कहार और बलराम को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने बताया कि सिपाही यशपाल ने कबूला है कि वह बाहर से 800 रुपए में नशे की पुड़िया खरीदता था और कैदियों को वही पुड़िया 1500 रुपए में बेचता था।
इस तरह हुआ खुलासा
रविवार शाम को जेल अधिकारी, कर्मचारी और कैदी काल भैरव की सवारी देखने की तैयारी में थे। इसी दौरान तीनों सिपाही जेल अधीक्षक के सामने आए। अधीक्षक ने उनसे कुछ बोला तो उन्होंने मुंह नहीं खोला। इसके बाद तीनों के मुंह खुलवाए गए तो चरस की पुड़िया निकली। अधीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी जेल डीजी को भी दे दी गई है। चरस जब्त करते हुए मौके पर ही पंचनामा बनाया गया है। तीनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
पहले भी विवादों में उज्जैन जेल
खुद को आईआईटियन (IITian) बताने वाले साइबर हैकर अमर अनंत अग्रवाल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उसने बताया कि वो उज्जैन जेल अधिकारियों के साथ मिलकर किस तरह ठगी करता था, उसका खुलासा करता नजर आ रहा है। वीडियो में वो उप जेल अधीक्षक (Deputy Superintendent of Ujjain Jail) संतोष लड़िया को डिजिटल धोखाधड़ी के मामले का मास्टरमाइंड (Mastermind) बता रहा है। अमर फिलहाल भोपाल जेल में है। उसका कहना है कि वो (अमर) जेल से कभी बाहर नहीं गया, ऐसे में वो कोई पेमेंट कर नहीं सकता, सारा खेल संतोष लड़िया के जरिए खेला जा रहा था।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube