बुरहानपुर में स्टे होम योजना शुरू: विदेशी पर्यटकों को मिलेगा घर जैसा माहौल, रोजगार बढ़ेगा

author-image
एडिट
New Update
बुरहानपुर में स्टे होम योजना शुरू: विदेशी पर्यटकों को मिलेगा घर जैसा माहौल, रोजगार बढ़ेगा

बुरहानपुर. मध्यप्रदेश में पर्यटन (tourism) को बढ़ावा देने के लिए होम स्टे योजना को विस्तार दिया गया है। इसके तहत जिले में निमाड़ के पहले होम स्टे (home stay) की शुरूआत की गई। इसमें विदेशी पर्यटक बुरहानपुर (burhanpur) के लोकल लोगों के घरों में रूककर, यहां की संस्कृति को बेहतर ढंग से जान पाएंगे। इस योजना के तहत शहर में पहला पंजीयन शहजादा आसिफ खान के घर का हुआ है।

स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा

आसिफ खान ने बताया कि होम स्टे के दौरान हम विदेशी पर्यटकों को यहां का कल्चर (culture) की जानकारी देंगे। मंदिर, मस्जिद दिखाएंगे। ताकि वो लोग हमारी मेहमान नवाजी देखकर बार-बार भारत आएं। उन्होंने बताया कि इससे स्थानीय लोगों को रोजगार (employment) मिलेगा।  

पर्यटन की अपार संभावानाएं

बुरहानपुर में कुंडी भंडारा, शाही जामा मस्जिद, शाही किला, राजा की छत्री, मुमताज का मकबरा (mumtaj ka tomb) , दरगाह ए हकीमी, कबीर मंदिर पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करते हैं।  

Employment Tourism thesootr news निमाड़ culture burhanpur tourism mumtaj ka tomb environment burhanpur The Sutra The sootr news TheSootr The Sootr बुरहानपुर