Jabalpur. जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में अर्जेंट डिग्री दिए जाने की व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो चुकी है। विश्वविद्यालय छात्रों से फीस तो जमा करा चुका है लेकिन टाइम पर उन्हें डिग्री नहीं दी जा रही। बता दें कि करीब 2 सैकड़ा स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्होंने डिग्री के लिए तय राशि भी जमा कर दी है लेकिन अभी तक उन्हें डिग्री के लिए यूनिवर्सिटी के चक्कर पर चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इन छात्रों को किसी न किसी कारणवश डिग्री की जरूरत है इसलिए तो उन्होंने अर्जेंट डिग्री के लिए 1850 रुपए की फीस विश्वविद्यालय में जमा कराई थी। छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय के ऑनलाइन स्टेटस में भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।
अर्जेंट डिग्री के लिए देना पड़ती है कई गुना फीस
दरअसल रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय प्रबंधन ने छात्रों को अर्जेंट डिग्री देने की भी व्यवस्था की है। जिसके लिए 1850 रुपए शुल्क देना पड़ता है। फीस जमा करने के बाद 5 दिन के अंदर डिग्री दिए जाने का प्रावधान है जबकि साधारण शुल्क जमा करने पर 1 महीने के भीतर डिग्री मिल जाती है। लेकिन फीस लेने के बावजूद प्रबंधन डिग्री नहीं दे पा रहा जिससे छात्र बेहद परेशान हैं।
फार्म की कमी के कारण आ रही समस्या
विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव दीपेश मिश्रा ने बताया कि फार्म की कमी के कारण डिग्री बनाने में देरी हो रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन फार्म की आपूर्ति कर जल्द डिग्री उपलब्ध कराने प्रयासरत है।
5 दिन के बजाय बीता महीना, नहीं मिली डिग्री
पीड़ित छात्रों ने बताया कि भारी-भरकम शुल्क लेने के बाद विश्वविद्यालय को 5 दिन में डिग्री दे देनी थी लेकिन पूरा महीना बीत चुका है पर विश्वविद्यालय डिग्री देने का नाम ही नहीं ले रहा। छात्रों ने बताया कि ऑनलाइन डिग्री का भी यही हाल है, जिसके लिए 1250 रुपए का शुल्क लिया जाता है।