भोपाल. धार्मिक नगरी चित्रकूट में हिंदू एकता महाकुंभ (Hindu Ekta Mahakumbh) का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 5 लाख हिंदुओं के शामिल होने की संभावना है। जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के साथ विजयराघवगढ़ विधायक और महाकुंभ के प्रधानसेवक संजय पाठक (Sanjay Pathak) ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया। इस दौरान नड्डा और उनकी धर्म पत्नी मल्लिका नड्डा ने स्वामी जी का पूजन करके आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम में आने का दिया आश्वासन
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए तुलसी पीठ (Tulsi Peeth) के उत्तराधिकारी रामचंद्र दास ने बताया कि स्वामी जी ने चित्रकूट (Chitrakoot) में आयोजित तीन दिवसीय हिंदू एकता महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया। BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्वामी जी के निवेदन को संघर्ष स्वीकार किया और आश्वासन दिया कि वह महाकुंभ में शामिल होने का प्रयास करेंगे।
13 दिसंबर से शुरू होगा
चित्रकूट में तीन दिवसीय हिंदू एकता महाकुंभ का आयोजन 13 दिसंबर से शुरू होगा। 15 दिसंबर को संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के उद्धबोधन के साथ इसका समापन होगा। कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। तुलसी प्रीत के तत्वाधान में आयोजित इस महाकुंभ में 5 लाख से अधिक हिंदुओं के शामिल होने की संभावना है। हिंदू एकता महाकुंभ की तैयारियां तेजी के साथ चल रही हैं।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube