GWALIOR: हर घर पर तिरंगा फहराने अफसरों को दिए टारगेट, सेल्फ हेल्फ़ ग्रुप भी बना रहे है झंडे ताकि कमी न पड़ जाए

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR:  हर घर पर  तिरंगा फहराने अफसरों को दिए टारगेट, सेल्फ हेल्फ़ ग्रुप भी  बना रहे है झंडे ताकि कमी न पड़ जाए

GWALIOR News.  आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 तक चलाए जाने वाले “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत नगर निगम सीमा क्षेत्र में 2 लाख से अधिक घरों, दुकानों, बाजारों, शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज (National Flag ) फहराया जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिये प्रचार प्रसार व लगाये जाने हेतु झण्डों की उपलब्धता अभी से सुनिश्चित कर ली जाए। इसके लिए बाकायदा टारगेट दिए गए हैं । झंडों की कमी दूर करने के लिए स्व सहायता समूहों के जरिये भी झंडा निर्माण के काम में लगाया गया है।

    निगमायुक्त  किशोर कन्याल ( Kishor Kanyal) ने बैठक लेते हुए निर्देशित किया कि नगर निगम शहरी क्षेत्र में स्व-सहायता समूहों के माध्यम से झण्डों के निर्माण का कार्य कराएँ। उन्होंने कहा कि इस अभियान में अधिक से अधिक जन भागीदारी हो यह भी सुनिश्चित किया जाए।

वर्ष भर चलेगा स्वच्छता अभियान

    उन्होंने कहा कि अब वर्ष भर स्वच्छता अभियान चलेगा। इसलिये स्वच्छता के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवही न बरतें। प्रत्येक दिन क्षेत्र में भ्रमण कर साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जाए तथा जहां भी गंदगी पाई जाती है वहां तत्काल गंदगी फैलाने वालों से जुर्माना वसूल किया जाए। इसके साथ ही एक भी कचरा ठिया नहीं मिलना चाहिए। इसके साथ ही कहा कि सीटीपीटी साफ व स्वच्छ रहे साथ ही कहा कि शहर में विभिन्न स्थानों पर सेल्फी पॉइंट बनाये जाऐं। जहां शहर के नागरिक अपनी सेल्फी लेने के लिये आकर्शित हो।

    इसके साथ ही निगमायुक्त  ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर स्वसहायता समूहों की बैठक लेकर संबंधित को आवश्यक  दिशा निर्देश दिये। उनसे उच्च गुणवत्ता वाले ध्वज सही समय मे बनाकर देने को कहा।


government National Flag राष्ट्रीय ध्वज Independence अमृत महोत्सव आजादी Campaign अभियान शासकीय target nectar festival टारगेट