जबलपुर में तबादलों के लिए शिक्षक नहीं कर पा रहे आवेदन, आयुक्त से की शिकायत

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में तबादलों के लिए शिक्षक नहीं कर पा रहे आवेदन, आयुक्त से की शिकायत

Jabalpur. जबलपुर में शिक्षा विभाग में शुरू हुई तबादले की प्रक्रिया चंद दिनों बाद ही विवादों में फंस गई है। ऑनलाइन पोर्टल नहीं खुल पाने के कारण शिक्षक आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि में कुछ ही दिन बाकी हैं। शिक्षक विभाग के अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी कोई हल नहीं निकल पा रहा है। विभागीय पोर्टल में जब शिक्षक ऑनलाइन आवेदन करने का प्रयास करते हैं तो प्रक्रिया आगामी आदेश तक स्थगित करने की सूचना मिल रही है। विभाग का कहना है कि तकनीकी दिक्कतों के चलते यह समस्या आई है, जिसे दुरूस्त कराया जा रहा है। 



राज्य और जिला स्तर पर तबादले के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन प्रक्रिया 30 सितंबर से प्रारंभ की थी। इसमें आवेदन 10 अक्टूबर तक किया जा सकता है। 22 अक्टूबर से विभाग द्वारा ऑनलाइन स्थानांतरण आदेश जारी किए जाऐंगे। 5  नवंबर तक कार्यभार शिक्षकों को ग्रहण करना तय किया गया है। रिक्त पदों को लेकर भी विभाग की तरफ से कई स्थानों पर सूचना सही नहीं दी जा रही है। पद रिक्त होने के बावजूद पोर्टल पर उसे दर्ज नहीं किया गया है। 



आयुक्त से की शिकायत




मप्र कर्मचारी अधिकारी संयुक्त संगठन के संरक्षक दिलीप सिंह ठाकुर ने कहा कि विभागीय पोर्टल की साइट को अब तक दुरूस्त नहीं किया जा सका है। जब भी लॉगिन किया जाता है तो आगामी आदेश तक आवेदन की प्रक्रिया स्थगित बताई जाती है। पदों को भी अपडेट नहीं किया गया है। आयुक्त लोक शिक्षण से इसकी शिकायत की गई है। 



इधर प्राध्यापक भोपाल जाकर देंगे धरना



कॉलेजों में पदस्थ प्राचार्यों, प्राध्यापकों, ग्रंथपालों की समस्याओं को लेकर शासकीय प्रांतीय प्राध्यापक संघ ने धरना देने का निर्णय लिया है। संघ के संभागीय अध्यक्ष डॉ अरुण शुक्ला ने कहा कि शिक्षकों के वर्ष 1986 एवं वर्ष 1996 के पुराने आदेशों में नियम विरूद्ध संशोधनों के स्थान पर नवीन संशोधित आदेश सभी शिक्षकों के पूर्व अनुसार जारी करने, ग्रंथपालों और क्रीड़ाअधिकारियों की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष करने समेत महिला शिक्षकों की प्रताड़ना संबंधी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई जैसी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर 9 अक्टूबर को भोपाल के मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय में एकदिवसीय धरना दिया जाएगा।


Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ Online portal is running in Jabalpur teachers are unable to apply for transfers in Jabalpur complaint to the commissioner जबलपुर में ऑनलाइन पोर्टल चल रहा ठप जबलपुर में तबादलों के लिए शिक्षक नहीं कर पा रहे आवेदन आयुक्त से की शिकायत