Jabalpur. मदन महल के पास स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में बुधवार की देर रात अचानक आग भड़क गई। आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें आसमान तक उठ रही थीं। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने मौके पर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक टेंट हाउस में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से होना पाया गया है।
देर रात हुआ हादसादमकल के मुताबिक मदन महल दशमेश द्वार के पास एक टेंट हाउस के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। आधा दर्जन से ज्यादा दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। आग इतनी भीषण थी कि देर रात आसपास के रहवासी घरों के बाहर निकल आए और सभी ने आसमान तक उठ रही लपटों की तपिश महसूस की। इस दौरान कई थानों का पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया था। गनीमत यह रही कि इस अग्निकांड में कोई हताहत नहीं हुआ।
संचालक को लाखों का नुकसानइस हादसे में टेंट हाउस संचालक को लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक गोदाम में रखा डेकोरेशन का पूरा का पूरा सामान जलकर खाक हो चुका था। फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में लेते हुए आग किन कारणों से लगी इसका पता लगाने की बात कही है।
No comment yet
पं. धीरेंद्र शास्त्री झोले में रखते हैं पीतल की गदा, जबलपुर में भक्तों से बोले- यही है हमारा वाईफाई, बताया अपनी शक्ति का राज
जबलपुर में डीईओ ने दिए थे स्कूलों को सख्त निर्देश, फिर भी हो रहे अभिभावक परेशान, बाजार में निजी प्रकाशकों की किताबों का टोटा
जबलपुर में छात्रा के कपड़े उतरवाकर तलाशी का मामला, शिक्षा विभाग ने कराई जांच, नहीं मिले पुख्ता साक्ष्य
जबलपुर में बर्खास्त बिशप मामले में रजिस्ट्रार की हो सकती है गिरफ्तारी, ईओडब्ल्यू ने मांगी शासन से स्वीकृति
जबलपुर की जीसीएफ फैक्ट्री में पुणे से आए स्वदेशी इंजन, धनुष तोप में लगाए जाएंगे