बिल्डर ने लायसेंसी पिस्तौल से खुदको मारी गोली, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाली, पर हालत गंभीर

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
 बिल्डर ने लायसेंसी पिस्तौल से खुदको मारी गोली, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाली, पर हालत गंभीर

Jabalpur. जबलपुर में डिलाइट एरिया में रहने वाले एक बिल्डर ने अपनी लायसेंसी पिस्तौल से खुदको गोली मार ली है। बिल्डर ने खुदकी जान लेने के इरादे से अपने गले पर पिस्टल रखकर फायर कर दिया। आनन-फानन में घरवालों ने बिल्डर को खून से लथपथ हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने तत्काल ऑपरेशन कर उसके गले से गोली तो निकाल दी है लेकिन उसकी हालत अब भी गंभीर है। 



सिविल लाइन थाना प्रभारी रमेश कौरव ने बताया कि डिलाइट टॉकीज के पास रहने वाले राजू वर्मा बिल्डर हैं। शनिवार की सुबह उन्होंने अपनी लायसेंसी पिस्तौल से खुदको गोली मार ली है। गोली की आवाज सुनते ही उनकी पत्नी और बेटी दहशत में आ गए और राजू को देखने पहुंचे जहां उनके गले से खून की धार फूट चुकी थी। पास ही उनकी पिस्तौल भी पड़ी थी। परिजन तत्काल बिल्डर को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे जहां से उन्हें मेडिकल रेफर कर दिया गया। 



गंभीर बीमारी से थे ग्रसित



पुलिस को प्राथमिक जांच में यही पता चला है कि वर्मा किसी गंभीर बीमारी से काफी परेशान थे। उन्होंने अपना 3 बार ऑपरेशन भी करा लिया था। लेकिन बावजूद इसके वे अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशान चल रहे थे। हाल ही में मुंबई से इलाज कराकर जबलपुर लौटे थे। हालांकि उन्होंने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया पुलिस इसकी जांच कर रही है। 



पुलिस ने सील किया घटनास्थल



सीएसपी ओमती आरडी भारद्वाज ने बताया कि बिल्डर राजू वर्मा ने अपने निवास पर खुदको अपनी लायसेंसी पिस्तौल से गोली मार ली है। मेडिकल अस्पताल में उनकी हालत नाजुक है। उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, इसकी विस्तृत जांच कराई जा रही है। पिस्तौल को जब्त कर घटनास्थल को सील किया गया है। 


Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ Builder took suicidal step in jabalpur builder shot himself with a licensed pistol doctors operated on but condition critical जबलपुर में बिल्डर ने उठाया आत्मघाती कदम बिल्डर ने लायसेंसी पिस्तौल से खुदको मारी गोली डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाली पर हालत गंभीर