जाको राखे साइयां: 4 साल की बच्ची की गर्दन मुंह में दबाकर घसीटता रहा कुत्ता, ऐसे बची जान

author-image
एडिट
New Update
जाको राखे साइयां: 4 साल की बच्ची की गर्दन मुंह में दबाकर घसीटता रहा कुत्ता, ऐसे बची जान

रतलाम: मध्यप्रदेश के रतलाम (Ratlam, MP) में आवारा कुत्तों (Street Dogs) का आतंक इस कदर बढ़ गया कि लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। कई मोहल्लों में आवारा कुत्ते छोटे बच्चों को काट कर घायल कर चुके हैं और अब तो एक दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है। जहां, घर के बाहर खड़ी एक 4 साल की बच्ची पर कुत्ते ने हमला कर दिया और बच्ची की गर्दन मुंह में दबोचे उसे घसीटकर ले गया। गनिमत रही कि पड़ोसी ने बच्ची की जान बचा ली। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो

बताया जा रहा है कि यह घटना 21 अक्टूबर को रतलाम के अशोक नगर इलाके के ग्रीन सिटी कॉलोनी की है। जिसका वीडियो अब सामने आया है। वायरल हो रहे वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक छोटी बच्ची जिसका नाम उमेरा है, वह अपने घर के दरवाजे पर खड़ी है। इस दौरान एक कुत्ता वहां आया और उसकी गर्दन पकड़कर उसे जमीन पर गिरा दिया और नोचने लगा। वह कुछ दूर तक बच्ची को घसीट कर भी ले गया। इसके बाद पड़ोसी ने किसी तरह कुत्ते को वहां से भगाया और बच्चे की जान बचाई। बच्ची के परिजनों ने घटना की शिकायत जिला प्रशासन से की है।

लगातार हो रहे कुत्तों के हमले

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी रतलाम में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है। मध्यप्रदेश में कुत्तों के हमले की घटना के मामले में रतलाम दूसरे नंबर पर है। पिछले कुछ आंकड़े उठाकर देखें तो अगस्त में यहां 1700 इस तरह की घटनाएं सामने आई थी। वहीं, इंदौर इस मामले में पहले नंबर पर है, जहां पर कुत्तों के हमले की 5500 घटनाएं अब तक सामने आ चुकी है।

Madhya Pradesh ratlam: viral video of Street Dog attacks on 4 years old girl
Advertisment