भोपाल. राजधानी के कस्तूरबा नगर (kasturba Nagar Bhopal) में 11 दिसंबर की शाम को एक परिवार टंकी पर चढ़ा गया। पति, पत्नी के साथ उनके दो बच्चे भी टंकी पर चढ़े हैं। दंपत्ति की औबेदुल्लागंज में जमीन है। जिस पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। उनका कहना है कि अगर उनकी जमीन से कब्जा नहीं हटाया गया तो वह टंकी से कूद कर जान दे देंगे। इससे तीन महीने पहले भी परिवार टंकी पर चढ़ चुका है। उस समय पुलिस से कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद वो लोग उतर गए थे। मामले में कार्रवाई नहीं होने के कारण वो दोबारा टंकी पर चढ़े हैं।
पुलिस के समझाने पर भी नहीं उतरे
जानकारी के मुताबिक, रायसेन जिले के भोजपुर (Bhojpur Raisen) के रीतेश गोस्वामी पत्नी सीमा और दो बच्चों के साथ पानी की टंकी (family climbed the tank again) पर चढ़े हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिवार को उतरने के लिए आग्रह किया, लेकिन वे नहीं उतरे।
दानिश कुंज की टंकी पर चढ़े थे पहले
तीन महीने पहले रीतेश अपने परिवार के साथ दानिश कुंज की पानी की टंकी पर चढ़ गए थे। परिवार 9 घंटे तक टंकी पढ़ा रहा था। पुलिस ने उन्हें समझाइश देकर उतारा था। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि तीन महीने बाद दोबारा परिवार को टंकी पर चढ़ने की जरूरत क्यों पड़ी?
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube