भोपाल. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने एक बार फिर सरकार को घेरा है। उन्होंने सीएम शिवराज (CM Shivraj) को किसानों की समस्याओं को लेकर पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों (Farmers) को घटिया बीज (Seed) दे रही है। मुझे कृषि मंत्री पर भरोसा नहीं है। आप पर भी कम भरोसा है। कृषि मंत्री सीड कंपनियों से हाथ मिलाए हैं। उनका वहां वार्षिक बंधा हुआ है। उन्होंने कहा कि शिवराज कई बार अपने आप को किसान पुत्र बताते हैं इसके बाद भी किसानों की तकलीफ को कोई समझने को तैयार नहीं है।
किसानों को नहीं मिल रहा अच्छा बीज
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि प्रदेश में खेती किसानी के माध्यम से प्रगति के सपने देखने वाले किसान को अच्छा बीज नहीं मिल रहा है। इस मामले की जांच कोई एजेंसी नहीं कर रही है। विधानसभा सत्र में प्रदेश के कृषि मंत्री ने विधानसभा में यह जानकारी दी है कि बीज उत्पाद मॉनिटरिंग और गुणवत्ता नियंत्रण का नियमों में कोई प्रावधान नहीं है इसलिए गुणवत्ता की जांच कराने की विधिवत कार्रवाई नहीं हो रही है।
सीएम को याद दिलाया- किसान पुत्र है पर तकलीफें नहीं समझा
दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज (Digvijay Letter To Shivraj) को अपने भाषण याद दिलाते हुए कहा कि वे कई बार अपने आप को किसान पुत्र बताते हैं इसके बाद भी किसानों की तकलीफ को कोई समझने को तैयार नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि शासन स्तर से नकली बीज बेचने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए और इस संबंध में यदि नियमों को बदलना भी पड़े तो उन नियमों में बदलाव किया जाना चाहिए।
किसानों के साथ हो रही ठगी
दिग्विजय ने लैटर में कहा कि महंगा बीज खरीदने के बाद भी किसान ठगा जाता है। वहीं, बीज बेचने वाली एजेंसियां करोड़ों रुपए का मुनाफा कमा कर किसानों का शोषण कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि किसानों को घटिया और गुणवत्ता विहीन बीज देने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के नियम बनाए जाएं।