मुरैना. 7 अक्टूबर को एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां के तुस्सीपुरा के कैथोदा गांव में एक 100 साल के बुजुर्ग ने अपनी समाधि बनाने की कोशिश की। उनके इस फैसले को गांववालों ने भी समर्थन दिया। उनके लिए 7 फीट का एक गड्ढा खोदा गया,जिसमें वो समाधि लेने जा रहे थे, तभी पुलिस को सूचना मिली और उन्होंने बुजुर्ग को गड्ढे से निकाल लिया।
इस उम्र में समाधि की जरूरत
पप्पड़ बाबा के नाम से फेमस बाबा का गांव में आश्रम है। गांववाले और आसपास के कई गांव के लोग उनके शिष्य हैं। गांववालों का कहना है कि उन्होंने बाबा को समाधि लेने से मना किया था, लेकिन उनकी जिद आगे हमे झुकना पड़ा। बाबा ने खुद भी यही बताया कि वो 100 साल के हो गए है। संत होने के नाते उन्हें समाधि ले लेनी चाहिए। इसके बाद श्रद्धालाओं ने समाधि का इंतजाम किया।
जिला अस्पताल में भर्ती कराया
गांव के ही आश्रम में उनकी समाधि बनाई जा रही थी। 7 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया फिर दूध से उन्हें स्नान करवाया गया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान भारी भरकम संख्या में भीड़ जुटी थी। कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी, उन्होंने बाबा को गड्ढे से निकाला। बाबा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।