New Update
/sootr/media/post_banners/839438b1123a1797e21dd89da8d785e77f107a49394a845b0ef97db27a94018d.jpg)
सरकार पॉलिसी बनाती है... प्रशासनिक अधिकारी इंप्लीमेंट और एक्जीक्यूट करते हैं और जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचाते हैं... इस प्रोसेस में ऊपर से नीचे तक एक सिस्टम काम करता है और अगर ये सिस्टम जरा भी कमजोर पड़ा तो... आम लोगों तक फायदा पहुंचने में देरी होती है या फायदा नहीं मिल पाता... इसका उदाहरण आप देख चुके हैं कि खुद सीएम को छोटे छोटे फैसले लेने पड़ रहे हैं.. जनता भी इन सबके बीच अहम कड़ी है.. तंत्र अपना काम करता है मगर जनता की भी जिम्मेदारी होती है.. दमोह जिले में एक ऐसा गांव है... जहां के ग्रामीण गांव के लिए अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। ये गांव है पड़रिया थोवन... जिसकी स्वच्छता के चर्चे पूरे प्रदेश में हो रहे हैं... आइए, जानते हैं कि आखिर कैसे यहां के लोगों ने एक साधारण से गांव को स्मार्ट विलेज में तब्दील कर दिया है...
Advertisment
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us