भोपाल. इस समय मप्र में एक मुद्दा बेहद गर्माया हुआ है वो है शराब दुकानों का। नए ठेके होने के बाद नई-नई जगह शराब दुकानें खुल रही हैं। द सूत्र ने मुहिम शुरू की है कि यदि आप भी अपने आसपास शराब दुकान खुलने से परेशान है, तो हमें बताइए हम आपकी परेशानी को प्रशासन और सरकार के सामने रखेंगे। इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के नारायण नगर के लोगों ने द सूत्र से संपर्क किया और उन्होंने अपनी परेशानी बताई। इसमें अहम बात ये है कि जब द सूत्र की टीम लोगों से बातचीत कर रही थी तो यहां शराबी भी पहुंचे और उन्होंने कैमरे के सामने ही महिलाओं से बदतमीजी की। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है किस तरह से महिलाएं परेशान हो रही हैं। शराब की अवैध दुकानों के खिलाफ द सूत्र के अभियान से लोग लगातार जुड़ रहे हैं। नारायण नगर की महिलाओं ने कहा कि शराब दुकान ने उनका जीना मुहाल कर दिया है। रात तो दूर की बात यहां दिन में निकलने में भी परेशानी होती है। शराबियों का जमावड़ा बदसुलूकी करता है।
खजूरी सड़क पर भी महिलाओं का हल्ला बोल
अवधपुरी खजूरी सड़क पर बनी शराब दुकान के खिलाफ भी महिलाओं ने हल्ला बोल दिया है। महिलाओं ने विरोध जताते हुए ये चेतावनी दे दी कि ये दुकान उनको बर्दाश्त नहीं है। इसे हर हाल में हटना ही होगा। महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में इलाके के लोग भी आ गए। लोगों के डर से संचालकों ने फिलहाल दुकान का शटर गिराकर ताला डाल दिया है।
उमा भारती ने की जलाई चिंगारी
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी को लेकर मुखर हो गई हैं। यहां तक कि उनका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अबोला भी हो गया है। उमा ने शर्मिंदगी जताई तो शिवराज ने साफ कर दिया कि वे शराबबंदी के नहीं नशामुक्त समाज की तरफ आगे बढ़ना चाहते हैं। शराब की अवैध दुकानों के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन उमा की पत्थरबाजी से ही शुरु हुआ। उमा ने बीएचईएल इलाके की एक शराब दुकान पर महिलाओं के साथ पहुंचकर पत्थर चलाया। इस पत्थर से निकली विरोध की चिंगारी आग में बदलती जा रही है।
शराब की दुकान खोलने के नियम
- नेशनल हाइवे या स्टेट हाइवे 100 मीटर की दूरी पर