छतरपुर का स्वघोषित राजा: ताश खेल रहे युवकों को दौड़ाकर पीटा, बोला- मेरे आदेश की अवेहलना

author-image
एडिट
New Update
छतरपुर का स्वघोषित राजा: ताश खेल रहे युवकों को दौड़ाकर पीटा, बोला- मेरे आदेश की अवेहलना

छतरपुर. आधिकारिक तौर पर इंदिरा सरकार (indira) ने देश में राजशाही को खत्म कर दिया था। लेकिन छतरपुर (chhatarpur) जिले के लवकुशनगर (lavkushnagar) थाना इलाके के धरमपुरा गांव का एक व्यक्ति खुद को राजा (king) बताकर अभी भी राजाशाही चलाता है। दरअसल गांव के युवक ताश खेल रहे थे। इसी दौरान गांव के युवकों को ताश खेलना स्वघोषित राजा को बुरा लग गया और उसने युवकों को लाठी से पीटना शुरू कर दिया।

मेरे आदेश की अवेहलना

वीडियो में पीट रहे शख्स का कहना है कि मैं राजा हूं। मेरे आदेश के बाद भी तुम लोग ताश कैसे खेल रहे हो। व्यक्ति का कहना है कि प्रधानमंत्री (pm) और थाना टीआई (TI) भी ताश बंद नहीं करा पाए। लेकिन मैंने ताश बंद कराया है। युवक ने दो लोगों की जमकर पिटा और वाकायदा मारपीट का वीडियो बनवाया। इस घटना का वीडिया सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है। 

Viral Video chhatarpur viral video द सूत्र thesootrnews thesutranews thesutra The sootr news TheSootr The Sootr mp viral video king rules indira govt chhatarpur king king