Jabalpur. सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निवीर योजना के तहत प्रदेश में पहली बार अग्निवीरों की भर्ती होने जा रही है। 15 सितंबर से 25 सितंबर तक भर्ती के लिए प्रतिभागियों की रैली होगी। जिसमें 14 जिलों से करीब 70 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। अग्निवीर भर्ती के दौरान प्रतिभागियों के लिए व्यवस्थाओं और लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन रखने सेना ने जिला प्रशासन से सहयोग मांगा है।
कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए व्यवस्था के निर्देश
इस संबंध में जिला कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने जिला मुख्यालय में एक बैठक ली। जिसमें सेना के अधिकारियों के साथ-साथ नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, आरटीओ, जेसीटीएसएल समेत अनेक महकमों के अधिकारी शामिल रहे। कलेक्टर ने भर्ती प्रक्रिया के दौरान व्यवस्था बनाने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए हैं। खासकर आर्मी ग्राउंड में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने कहा गया है।
फिजिकल के बाद होगी लिखित परीक्षा
अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया में पहले चरण में फिजिकल और मेडिकल होगा। जिसके बाद लिखित परीक्षा ली जाएगी। 15 से 25 सितंबर के बीच फिजिकल टेस्ट में 1600 मीटर रेस, बीम, जिकजैक और लंबी कूद की कसौटी पर प्रतिभागियों को परखा जाएगा।
14 जिलों के प्रतिभागी होंगे शामिल
अग्निवीर भर्ती में प्रदेश के अनूपपुर, बालाघाट, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, सतना, रीवा, सिवनी, शहडोल, सीधी, सिंगरौली और उमरिया के आवेदक शामिल होंगे। इस दौरान अग्निवीर सैनिक, अग्निवीर तकनीक, अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर, तकनीकी ट्रेड्समैन की भर्ती प्रक्रिया अपनाई जाएगी।