5 हजार के लिए बच्चा चोरी: दो बेटी की मां ने करवाई थी महिला से चोरी, पुलिस ने ऐसे ढूंढा

author-image
एडिट
New Update
5 हजार के लिए बच्चा चोरी: दो बेटी की मां ने करवाई थी महिला से चोरी, पुलिस ने ऐसे ढूंढा

खरगौन. यहां के जिला अस्पताल (Khargone newborn baby theft) से चोरी हुआ बच्चा 24 घंटे के अंदर पुलिस ने ढूंढ निकाला। सनावद (Sanawad) की दुलारी उर्फ संगीता ने 5 हजार रुपए के लिए अस्पताल से बच्चा चोरी किया था। महिला का पति जेल में हैं। पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने आर्थिक तंगी के चलते ये कदम उठाया था। महिला ने पड़ोस में रहने वाली सन्नो बी के कहने पर बच्चा चोरी किया था। सन्नो बी की दो बेटियां है, बेटे की चाह में उसने महिला से ये गुनाह कराया था।

पुलिस ने ऐसे बच्चे को ढूंढा

खरगौन SP सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि 24 दिसंबर को नवजात बच्चा चोरी हुआ था। सूचना मिलने के बाद नाकाबंदी कराई गई। सीसीटीवी फुटेज में एक महिला बच्चा ले जाते हुए दिखी थी। इसके बाद हमने मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। पूछताछ में सामने आया कि महिला को पैसे की जरूरत थी। जबकि चोरी कराने वाली महिला बच्चा चाहती थी। इस मामले में पुलिस ने दो महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

23 दिसंबर की रात को चोरी हुआ था

खरगौन जिला अस्पताल से 23 दिसंबर की रात को बच्चा चोरी की घटना सामने आई थी। घटना देर रात करीब डेढ़ से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है। इस दौरान एक महिला बच्चे को ले जाते हुए CCTV में कैद भी हुई है। फिर भी अभी तक बच्चे की तलाश नहीं हो पाई है। बमनाला गांव से डिलेवरी के बाद प्रसूता नेहा पति संदीप को खून की कमी के चलते दो दिन पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गोगांवा ब्लॉक के पीपलाई की रहने वाली पीडिता नेहा को पहली ही डिलेवरी हुई थी। SDM मिलिन्द ढोके ने जांच के आदेश दे दिए हैं। 

अस्पताल प्रशासन बेपरवाह

बच्चा चोरी की इस घटना ने अस्पताल में सुरक्षा की पोल खोल दी है। नवजात के पिता संदीप ने बताया कि बच्चा चोरी होने का जैसे ही पता चला, हमने अस्पताल की नर्स को सूचना दी। लेकिन उन्होंने कोई परवाह नहीं की। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। वहीं, नवजात के नाना ने बताया कि रात को करीब एक बजे ही बच्चे को दूध पिलाया था। मात्र दस मिनिट में ही बच्चा चोरी हो गया। मामले की गंभीरता को लेकर SDM मिलिन्द ढोके ने जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस नवजात का पता लगा रही है। CCTV के आधार पर पता लगाया जा रहा है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

खरगौन SP सिद्धार्थ चौधरी woman had stolen the child Khargone district hospital TheSootr जिला अस्पताल से बच्चा चोरी खरगौन Sanawad Khargone newborn baby theft