भोपाल. 21 अक्टूबर से SC प्रमोशन(Promotion) को लेकर एक बार फिर से सुनवाई शुरू करेगा। इस बीच केंद्रीय राज्य सामाजिक न्याय मंत्री (Minister) रामदास अठावले ने कहना कि सरकारी पदों (Government post)पर प्रमोशन में आरक्षण(reservation) होना चाहिए। इसे लेकर मैं (CM)सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करूंगा। प्रदेश में पदोन्नति नियम 2002 के तहत अधिकारियों- कर्मचारियों के प्रमोशन होते थे, लेकिन 2016 में हाईकोर्ट ने इसपर बैकलॉग के खाली पदों को कैरिफारवर्ड करने और रोस्टर संबंधी प्रावधान को संविधान के विरुध्द मानते हुए हाईकोर्ट (Highcourt) ने रोक लगा दी थी। 20 अक्टूबर को रामदास अठावले निजी कार्यकम में हिस्सा लेने भोपाल आए हैं।
प्रमोशन में आरक्षण की व्यवस्था करें
रामदास अठावले ने बताया कि सरकार को प्रमोशन में आरक्षण व्यवस्था को लागू करने के लिए कानून बनाए। मैंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से समय मांगा है। दलितों को प्रमोशन में आरक्षण मिलने से सवर्णों को कोई नुकसान नहीं होगा। इस मुद्दे को NDA की बैठक में भी उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दलितों से जुड़ी योजनाओं के लिए वर्ष 2021-22 में 1 लाख 26 हजार करोड़ का बजट प्रावधान किया है।
भारत पाकिस्तान के मैच के विरोध में अठावले
कश्मीर में आंतकी घटनाओं के बीच T-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर अठावले ने कहा कि कश्मीर में जिस तरह के हालात हैं, उसे देखते हुए फिलहाल यह मैच नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि मैं हाल ही में कश्मीर होकर आया हूं। स्थानीय नेता विरोध किया जा रहा है। यदि पाकिस्तान नहीं माना तो एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक कर सबक सिखाना चाहिए।