भोपाल से रिपोर्ट आने में लग रहा समय, जबलपुर में एक और गाय में दिखने लगी गांठें, अलर्ट हुआ पशुपालन विभाग

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
भोपाल से रिपोर्ट आने में लग रहा समय, जबलपुर में एक और गाय में दिखने लगी गांठें, अलर्ट हुआ पशुपालन विभाग

Jabalpur. जबलपुर में लंपी वायरस के लक्षण वाले मवेशी लगातार मिलते जा रहे हैं। शुक्रवार की सुबह गढ़ाफाटक इलाके में लंपी वायरस के लक्षण वाली आवारा गाय की फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई। हालांकि पशुपालन विभाग तक खबर पहुंचने में शाम हो गई। जिसके चलते संदिग्ध गाय को विभाग नहीं खोज सका। विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि गाय को ढूंढने में नगर निगम की मदद ली जा रही है। इलाके की गायों में वैक्सीनेशन के साथ-साथ पशुपालकों को भी जागरूक किया जाएगा। 



5 गांवों में मिल चुके लक्षण



जबलपुर में अब तक 5 गांवों बरेला, ग्वारीघाट, सिहोरा, शहपुरा और मंगेली में लंपी के लक्षण वाले गोवंश मिल चुके हैं। इन गांवों में 2 हजार गोवंश का टीकाकरण कर दिया गया है। दूसरी ओर जिले में शुक्रवार तक 7 हजार गायों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। गांवों में एहतियात के तौर पर मुनादी भी कराई जा रही है। पशु चिकित्सा केंद्रों के माध्यम से सचेत किया जा रहा है। 



20 नमूनों की जांच रिपोर्ट आना है




जिले से संक्रमित गायों के 20 सैंपल हाई सिक्योरिटी लैब भेजे जा चुके हैं। जिससे लंपी वायरस की पुष्टि हो सके, हालांकि अब तक भोपाल से एक भी रिपोर्ट नहीं आई है। दूसरी ओर विभाग को शासन की ओर से वैक्सीनेशन के लिए 30 हजार डोज मिल चुके हैं। विभाग का दावा है कि सभी गोशालाओं में गायों को प्राथमिकता से वैक्सीनेट किया जा चुका है। 



पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ एके वाजपेयी ने बताया कि लंपी वायरस को लेकर नजर रखी जा रही है। संदिग्ध गाय को तलाशा जा रहा है। इसमें नगर निगम की भी सहायता ली जा रही है। वैक्सीनेशन के साथ पशुपालकों को भी जागरूक किया जा रहा है। 


Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ Symptoms of lumpy seen in another cow in Jabalpur time taken for report from Bhopal lumps started appearing in another cow in Jabalpur Animal Husbandry Department alerted जबलपुर में एक और गाय में दिखे लंपी के लक्षण भोपाल से रिपोर्ट आने में लग रहा समय जबलपुर में एक और गाय में दिखने लगी गांठें अलर्ट हुआ पशुपालन विभाग