GWALIOR : साढ़े तीन लाख घरों में फहराये जाएंगे तिरंगा, अस्सी हजार झंडे हो चुके हैं तैयार

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR : साढ़े तीन लाख घरों में फहराये जाएंगे तिरंगा, अस्सी हजार झंडे हो चुके हैं तैयार

GWALIOR News.  “हर घर तिरंगा” अभियान को पूरी गंभीरता से लें। इस अभियान का मूल उद्देश्य हर नागरिक में देशभक्ति की भावना जागृत करना है। इसलिए प्रयास ऐसे हों जिससे यह अभियान केवल शासकीय अभियान नहीं बल्कि जन – जन का अभियान बने। इस आशय के निर्देश कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा 11 से 17 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान के तहत जिले में 3 लाख 50 हजार राष्ट्रीय ध्वज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

    मंगलवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर  सिंह ने निर्देश दिए कि हर घर तिरंगा अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, जिससे नागरिक स्वत: ही अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिये आगे आएँ। उन्होंने कहा अभियान के तहत जिले के हर घर, हर व्यवसायिक प्रतिष्ठान तथा शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए। श्री सिंह ने कहा कि इस राष्ट्रीय अभियान में अधिक से अधिक जनभागीदारी होना चाहिए। जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय ध्वज निर्माण में योगदान देने के लिये रेडक्रॉस का बैंक खाता निर्धारित किया गया है। सभी शासकीय एवं अशासकीय संस्थायें रेडक्रॉस में पैसा जमा कर राष्ट्रीय ध्वज प्राप्त कर सकेंगे।

    जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  आशीष तिवारी ने बैठक में जानकारी दी कि जिले में अब तक लगभग 80 हजार झण्डे तैयार हो गए हैं। साथ ही लक्ष्य के अनुसार स्व-सहायता समूहों के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज तैयार कराए जा रहे हैं। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ  आशीष तिवारी व एडीएम एच बी शर्मा सहित जिले के सभी एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।


government Kaushalendra Vikram Singh कौशलेंद्र विक्रम सिंह collector कलेक्टर Campaign अभियान देशभक्ति शासकीय Citizen नागरिक Patriotic