MP में गेहूं बेचने के लिए 13 अप्रैल के पहले बुक करें स्लॉट, जानिए पूरी प्रक्रिया

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
MP में गेहूं बेचने के लिए 13 अप्रैल के पहले बुक करें स्लॉट, जानिए पूरी प्रक्रिया

Bhopal. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के किसानों (farmers) के लिए काम की खबर है। प्रदेश सरकार समर्थन मूल्य (support price) पर गेहूं की खरीदी (wheat purchase) की तैयारी कर रही है। किसान 13 अप्रैल तक स्लॉट की बुकिंग करा सकते हैं। इसके बाद स्लॉट बुक नहीं होंगे। स्लॉट बुकिंग के अगले 7 दिनों के भीतर वो अपना गेहूं लेकर सेंटर पर पहुंच सकते हैं। इंदौर-उज्जैन संभाग में 10 मई तक और भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर-चंबल संभाग में 16 मई तक गेहूं खरीदी का समय सुनिश्चित किया गया है।





स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया







  • www.mpeuparjan.nic.in पर जाकर स्लॉट बुक कर सकते है।



  • किसान खुद के मोबाइल से स्लॉट बुक कर सकते हैं।


  • MP Online, कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केंद्र, इंटरनेट कैफे, खरीदी केंद्र से भी बुकिंग हो सकेगी।


  • फसल विक्रय के लिए स्लॉट की वैधता 3 कार्य दिवस के लिए होगी। वे अपनी तहसील के किसी भी सेंटर पर गेहूं बेच सकेंगे।


  • स्लॉट बुकिंग करने के पश्चात कृषक उपार्जन केन्द्र का नाम, विक्रय योग्य मात्रा एवं विक्रय के दिनांक की जानकारी का प्रिंट निकाल सकेंगे।






  • ये सुविधा भी होंगी





    स्लॉट बुकिंग में सेंटर और दिन का चयन करने की सुविधा है। इस दौरान किसान गेहूं की मात्रा भी दर्ज कर सकते हैं। किसान सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक अपने स्लॉट बुक कर सकते हैं। इसके बाद तय समय के भीतर अपनी तहसील के किसी भी सेंटर पर गेहूं बेच सकेंगे।





    इंदौर-उज्जैन संभाग में 10 मई तक होगी खरीदी





    इंदौर और उज्जैन संभाग में सरकार ने 28 मार्च से गेहूं की खरीदी शुरू कर दी थी, जो 10 मई तक चलेगी। इंदौर, धार, झाबुआ, आलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, उज्जैन, देवास, रतलाम, शाजापुर, मंदसौर, नीमच और आगर जिलों में 10 मई तक खरीदी होगी।





    इन जिलों में हो रही खरीदी





    स्लॉट बुकिंग कराकर सरकार संभवत: गेहूं आवक का आकलन लगाना चाहती है, ताकि बारदाना, परिवहन और स्टोरेज जैसी तैयारी की जा सके। इसलिए 13 अप्रैल तक स्लॉट बुकिंग की सुविधा दी गई है। नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर, भोपाल और चंबल संभाग में 4 अप्रैल से खरीदी शुरू हुई, जो 16 मई तक चलेगी। इनमें भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम्, हरदा, बैतूल, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, मंडला, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, निवाड़ी, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, मुरैना, भिंड और श्योपुर जिले शामिल हैं।



    Madhya Pradesh भोपाल Bhopal Jabalpur जबलपुर मध्य प्रदेश Gwalior ग्वालियर किसान Kisan support price समर्थन मूल्य स्लॉट बुकिंग Wheat procurement slot booking गेहूं की खरीदी