/sootr/media/post_banners/97ccaf421768d9b2c9c5bd74e49eeaf320d91866448f63e30f15925182e7a21d.jpeg)
Damoh. दमोह जिले के मडियादो थाना क्षेत्र अंतर्गत आने ग्राम कलकुआ में बाइक सवार पति पत्नी को ईंट लेकर जा रहे ट्रेक्टर ट्राली के चालक ने सामने से टक्कर मार दी जिससे दोनो दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए हटा सिविल अस्पताल लाया गया जहां डाक्टर ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ट्रेक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
चोरैया गांव से लौट रहे थे बाइक सवार दंपती
मडियादो निवासी मुन्ना विश्वकर्मा 55 वर्ष अपनी पत्नी पार्वती विश्वकर्मा 50 वर्ष के साथ चौरिया ग्राम गया था। बुधवार की सुबह बाइक से वापस अपने घर मडियादो आ रहा था। रास्ते में कलकुआ चौराहा पर तेज गति से सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली एक खेत में जा घुसी। दोनो पति पत्नी सड़क पर घायल अवस्था में डले थे। डायल हंड्रेड की मदद से तत्काल हटा के सिविल अस्पताल भेजा गया। जहां अत्यधिक खून बहने के कारण पति.पत्नी की मौत हो गई।
मडियादो पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर लिया है जबकि घटना के बाद से ही ट्रैक्टर का ड्राइवर फरार बताया जा रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे
दमोह जिले में बीते कुछ समय से सड़क हादसों में अचानक इजाफा आ गया है। जानकार इसके पीछे लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने और भारी वाहनों का फिटनेस न होने को बड़ा कारण मान रहे हैं। दूसरी तरफ सड़कों की हालत भी दयनीय है। ऐसे में हाइवे पर वाहन चालकों को बेहद सावधानी से वाहन चलाने की जरूरत है।