नकली नोटों का खेल:महाराष्ट्र से लाकर एमपी में उतराने की कोशिश,40 हजार रुपए उतारें

author-image
एडिट
New Update
नकली नोटों का खेल:महाराष्ट्र से लाकर एमपी में उतराने की कोशिश,40 हजार रुपए उतारें

जबलपुर.यहां की मझोली पुलिस ने एक युवक को 10 हजार 300 रुपए के नकली नोटो के साथ रंगे हाथों पकड़ा। घटना 28 सितंबर की देर रात की है। पुलिस को मुखिबर ने सूचना ने दी थी। आरोपी के पास नकली नोट, जिसे मार्केट में उतराने की कोशिश है। अब तक आरोपी ने 40 रुपए के नोट उतारे है।

24 नोटों का सीरियल नंबर गायब था

 अरविंद बर्मन के पास से 200 और 500 रुपए नकली नोट रखे हुए था। पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने दबिश दी। तलाशी लेने के दौरान आरोपी के पास से 10 हजार 300 रुपए के नकली नोट मिले। उसके पास से  500 रुपए के 11नोट और 200 रुपए के 24 नोट थे। नकली नोट में राशि नहीं नजर आ रही थी साथ ही गांधी जी की फोटो गायब थी। बाकी 24 नोट में एक ही सीरियल नंबर लिखा था।

महाराष्ट्र से एमपी लाते थे

महाराष्ट्र से 4 हजार रुपए में 10 हजार के नकली नोट लाकर बेचता था। आरोपी ने स्वीकार किया उसने 40 हजार रुपए के नकली नोट लाने की बात मानी थी। पुलिस ने पैसों के साथ स्कूटी जब्त की है। उसपर धारा 489(ख) और (ग) के तहत मामला दर्ज हुआ है।

Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Jabalpur जबलपुर TheSootr Trying to bring it from Maharashtra to MP take off 40 thousand rupees