जबलपुर में दशहरा चल समारोह के दौरान हत्या की दो वारदातें, चाकू के वार से 2 युवकों का कत्ल

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में दशहरा चल समारोह के दौरान हत्या की दो वारदातें, चाकू के वार से 2 युवकों का कत्ल

Jabalpur. जबलपुर में गढ़ा इलाके के दशहरा चल समारोह के दौरान दो युवकों की हत्या हो गई। यह खबर जैसे ही इलाके में फैली तो क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। शुक्रवार की सुबह गढ़ा के कोष्टा मोहल्ला इलाके में एक युवक की लाश खून से लथपथ हालत में उसी के घर के पास बरामद सड़क किनारे बरामद हुई। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल की टीम के जरिए मामले की सूक्ष्म जांच कराई है। बताया जा रहा है कि मृतक अक्षय लखेरा दोस्तों के साथ दशहरा घूमने निकला था। वहीं दूसरी ओर गोरखपुर कलारी के पास भी एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक जितेंद्र रैदास भी घर से दशहरा घूमने के लिए निकला था। 



गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि अक्षय लखेरा कोष्टा मोहल्ले का निवासी था जो सौंदर्य प्रसाधन की दुकान चलाता था। सुबह करीब 5 बजे युवक का शव उसके घर के पीछे से बरामद किया गया है। शव पर धारदार हथियारों से हमला किया जाना प्रतीत हो रहा है। अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक पूछताछ में दशहरा घूमने के दौरान दोस्तों से ही झगड़ा होने की बात पुलिस को पता चली है। फिलहाल पुलिस मामले में और पूछताछ कर रही है। 



गोरखपुर में 3 युवकों ने की हत्या



इधर गोरखपुर पुरानी कलारी के पास मिले जितेंद्र रैदास के शव पर भी चाकुओं से वार किए जाने के निशान मिले हैं। मृतक फाइनल ईयर का छात्र था और किराना दुकान में काम भी करता था। दशहरा चल समारोह में घूमते वक्त अभिषेक उर्फ छोटू सोनकर, गौरव सोनकर और सूजल जैसवाल ने उस पर जानलेवा हमला किया। मृतक को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां ज्यादा खून बह जाने की वजह से उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। 



हत्या की इस वारदात में भी पुलिस ने नामजद मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए इलाके में पूछताछ शुरू कर दी है। 


Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ Sensation from murder during mother's farewell Two incidents of murder during Dussehra running ceremony in Jabalpur 2 youths killed by knife attack मां की विदाई के दौरान हत्या से सनसनी जबलपुर में दशहरा चल समारोह के दौरान हत्या की दो वारदातें चाकू के वार से 2 युवकों का कत्ल