उज्जैन: कांग्रेस नेता दिनेश शर्मा पर 30 करोड़ 29 लाख की राजस्व चोरी का मामला दर्ज

author-image
एडिट
New Update
उज्जैन: कांग्रेस नेता दिनेश शर्मा पर 30 करोड़ 29 लाख की राजस्व चोरी का मामला दर्ज

उज्जैन महिदपुर थाना पुलिस ने 18 अगस्त को कांग्रेस नेता दिनेश जैन के खिलाफ राजस्व चोरी का मामला दर्ज किया है। दिनेश जैन पर 30 करोड़ 29 लाख रुपए के राजस्व चोरी का आरोप है। आरोपी को 2014 में बपइ्इयां गांव की एक हेक्टेयर जमीन पर खनन का पट्टा मिला था। लेकिन आरोपी ने इस जमीन के अलावा भी खनन किया था। जिसके बाद राजस्व विभाग ने आरोपी पर जुर्माना लगाया था।

खनिज अधिकारी की शिकायत पर कार्रवाई

खनिज विभाग ने आरोपी पर 30 करोड़ 29 लाख का जुर्माना लगाया था। जिसके खिलाफ आरोपी ने कई याचिकाएं लगाई थी। लेकिन जांच के बाद पाया गया कि आरोपी ने अवैध खनन किया था। जिसकी भरपाई के लिए आरोपी द्वारा जुर्माना नहीं चुकाने के कारण एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की गई। 

अवैध खनन The Sutra Congress leader Revenue Department Ujjain The Sootr TheSootr The sootr news dinesh jain thesootr news उज्जैन की न्यूज खनन विभाग