/sootr/media/post_banners/a3ff3400746590aab90f98887664640afbba8a10eb461cff1b52567eea750bbe.jpeg)
उज्जैन. महाकाल (Mahakal) की नगरी उज्जैन (Ujjain) को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने 11 सड़क परियोजनाओं की सौगात दी है। 5722 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण होने वाली इन सड़कों का सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ नितिन गडकरी ने शिलान्यास (Foundation stone laid) किया है। कार्यक्रम से पहले नितिन गडकरी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के साथ मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की है। सीएम ने नितिन गडकरी को मंदिर परिसर में शॉल और स्मृति चिह्न ने भेंट किया। कार्यक्रम के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री वीके सिंह भी पहुंचे थे। उन्होंने मंदिर के विकास के लिए 11 करोड़ रुपए दान देने की बात कही है।
मध्यप्रदेश की सड़कें अमेरिका की तरह होंगी: कार्यक्रम में मंत्री नितिन गडकरी ने 11 सड़कों का शिलान्यास किया। संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि अगले पांच साल में मध्यप्रदेश की सड़कें अमेरिका की तरह होंगी। महाकाल की नगरी उज्जैन में एयर टैक्सी चलेगी। 30 से 40 किलोमीटर तक श्रद्धालु एयर टैक्सी के जरिए मंदिर जा सकेंगे। चंबल नदी में फ्लाइंग बोट चलाई जाएगी। गडकरी बोले कि मुख्यमंत्री जी ने हवा में बस चलने की बात कही, वह असंभव नहीं है। उत्तराखंड में 16, हिमाचल में 15 रोप-वे बना रहे हैं। उज्जैन में फ्लायओवर की जगह लाइट रेल और एयरपोर्ट की तरह बस पोर्ट भी बना सकते हैं। आप मुझे प्रस्ताव भेजें। दिल्ली से मुंबई एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रहे हैं। मुझे खुशी है कि मध्यप्रदेश में हम 12 हजार करोड़ रुपए का एक्सप्रेस हाईवे बना रहे हैं। यह हाईवे उज्जैन से मिलने के बाद उज्जैन से मुंबई 8 घंटे में, उज्जैन से दिल्ली 6 घंटे में पहुंच सकेंगे। 25 हजार करोड़ रुपए की लागत से मध्यप्रदेश में तीन ग्रीन एक्सप्रेस-वे हाईवे बना रहे हैं। 1 लाख करोड़ रुपए की लागत से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रहे हैं। इसका काफी हिस्सा मध्यप्रदेश में है।
शिवराज ने ये कहा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महाकाल की नगरी अवंतिका अद्भुत नगरी है। उनकी कृपा यहां बरसती है। इस बार उज्जैन ने तय किया है कि महाशिवरात्रि पर 21 लाख दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। उज्जैन वालों ने संकल्प भर दिए हैं। मैंने भी दीप जलाने के लिए संकल्प भर दिया है। मैं भी आऊंगा। मैं गडकरी जी से बाबा महाकाल की नगरी को मास रैपिड ट्रांसपोर्ट से जोड़ने का अनुरोध करता हूं। हवा में केबल कार, बस के माध्यम से रेलवे स्टेशन से सीधे महाकाल मंदिर तक लोग पहुंच सकें। हमने अमरकंटक से अलीराजपुर तक नर्मदा एक्सप्रेस-वे बनाने का प्रोजेक्ट बनाया है। सड़क के दोनों ओर इंडस्ट्रियल क्लस्टर डेवलप करेंगे, टाउनशिप बसाएंगे। यह मध्यप्रदेश के ग्रोथ का इंजन होगा।ॉ
534 किलोमीटर लंबी सड़कों का शिलान्यास: केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री ने 24 फरवरी को 6,247 करोड़ रुपए की लागत की 11 विभिन्न सड़कों का शिलान्यास किया। इनमें उज्जैन-देवास फोरलेन चौड़ीकरण 992 करोड़ लम्बाई 41 किलो मीटर, उज्जैन-झालावाड़ टूलेन पेव्ड शोल्डर के साथ सड़क 498 करोड़ लंबाई 134 किलोमीटर, उज्जैन-बदनावर फोरलेन 1352 करोड़ लंबाई 69 किलोमीटर, जीरापुर-सुसनेर मप्र राज्य सीमा तक टूलेन 240 करोड़ लंबाई 46 किलोमीटर, उज्जैन-गरोंठ पैकेज-1 फोरलेन 1034 करोड़ लंबाई 42 किलोमीटर, उज्जैन गरोंठ फोरलेन पैकेज-2998 करोड़ लंबाई 48 किलो मीटर, उज्जैन-गरोंठ पैकेज-3952 करोड़ लंबाई 46 किलो मीटर, सीआईआरएफ अन्तर्गत बही-बालागुढ़ा-अंबाव-कनघट्टी-उगरान मार्ग 26 करोड़ लंबाई 25 किलो मीटर, बरोठा-सेमल्या-चाऊ 36 करोड़ लंबाई 18 किलो मीटर, भादवा माता-सरवानिया महाराज-जावद-अठाना-चडोल मार्ग 77 करोड़ लंबाई 48 किलो मीटर, जवासियापंथ-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज 42 करोड़ लंबाई17 किलोमीटर शामिल है।