जबलपुर में डिवाईडर से टकराकर उछली बेलगाम स्कॉर्पियो, ईयोन कार का बना दिया कचूमर, हादसे में दो की मौत, 3 घायल

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में डिवाईडर से टकराकर उछली बेलगाम स्कॉर्पियो, ईयोन कार का बना दिया कचूमर, हादसे में दो की मौत, 3 घायल

Jabalpur. कहते हैं मौत कब कहां से आ जाए इसका पता नहीं चल पाता। जबलपुर में भी एक सड़क हादसे में एक परिवार को यह पता ही नहीं चला कि अचानक मौत स्कॉर्पियो के रूप में उनके सर पर आ टूटी। ईयॉन कार में सवार शर्मा परिवार तो साधारण गति पर अपनी लेन में आगे बढ़ रहा था। अचानक तेजी से ब्रेक लगने की आवाज आती है और एक बेलगाम स्कॉर्पियों हवा में उछलकर उनकी कार के ऊपर आ गिरती है। ऐसा भीषण हादसा कभी-कभार ही देखने को मिलता है। इस हादसे में शर्मा परिवार के बेटे मोहित और बहू सपना शर्मा की मौत हो गई। 



महापौर ने पहुंचाया अस्पताल




हादसे के कुछ देर बाद इलाके से महापौर जगत बहादुर अन्नू गुजर रहे थे। उन्होंने जाम लगा देख अपनी कार को रुकवाया और घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। हादसे में संजीवनी नगर श्री परिसर निवासी महेश कुमार शर्मा, उनकी पत्नी पूनम गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं स्कॉर्पियो सवार दो लोग भी पास के अस्पताल में भर्ती किए गए। हालांकि उन्हें मामूली चोटें ही आई थीं। 



चकनाचूर हो गई कार



इस सड़क हादसे के दौरान उखरी रोड के आदि प्लाजा के सामने अच्छा खासा ट्रेफिक था। इस बीच हवा में स्कॉर्पियो के उछलने के बाद प्रत्यक्षदर्शी कुछ देर के लिए घबरा गए। पूरे इलाके में चीख पुकार गूंज उठी थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवाया तब कहीं जाकर जाम खुल पाया। पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। 



भीषण हादसे की हर जगह चर्चा



इस भीषण सड़क हादसे के बाद जहां गढ़ा क्षेत्र के लोग पीड़ित परिवार पर टूटे दुखों के पहाड़ को लेकर गमगीन रहे वहीं हादसे की खबर जिस किसी को लगी वही इस बारे में चर्चा करता रहा। 


Unbridled Scorpio jumped after colliding with divider in Jabalpur two killed and 3 injured in Kachumar accident made of Eon car Would not have thought that death would come unnecessarily like this जबलपुर में डिवाईडर से टकराकर उछली बेलगाम स्कॉर्पियो ईयोन कार का बना दिया कचूमर हादसे में दो की मौत
Advertisment