Jabalpur. जबलपुर में बेलगाम कार का एक और मामला सामने आया है। इस बार नशे में धुत चालक ने तेज गति से कार दौड़ाते हुए सिविल लाइन इलाके में दो मोपेड सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि घटना में एक बच्चे समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार की रात करीब साढ़े 12 बजे बिलहरी निवासी विजय चावड़े अपने भतीजे हर्षिल को कांचघर से मोपेड में बैठाकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे पुल नंबर 2 के पास पहुंचे तो पीछे से बेलगाम रफ्तार में आ रही कार नंबर एचआर 18 9850 ने उन्हें टक्कर मार दी।
इस घटना में घायल हुए विजय और हर्षिल को लोगों ने किसी तरह अस्पताल पहुंचाया वहीं घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार चालक अत्यधिक नशे में धुत था। फिलहाल पुलिस ने कार को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है।
रांझी में हुई चाकूबाजी की वारदात
इधर रांझी में गुप्ता होटल के पास एक बदमाश ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गया। घायल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि कुलियाना मोहल्ले में रहने वाले गनपत कोल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह गुप्ता होटल के पास खड़ा था तभी वहां पहुंचे जित्तू सोनी ने पुरानी रंजिश के चलते उस पर चाकू से वार कर दिया और गालीगलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।