ई-कॉमर्स से जालसाजी: एप्पल का सामान मंगाकर नकली वापस कर देते थे, इतने कमाए

author-image
एडिट
New Update
ई-कॉमर्स से जालसाजी: एप्पल का सामान मंगाकर नकली वापस कर देते थे, इतने कमाए

जबलपुर. यहां हनुमानताल पुलिस (Jabalpur Police) ने तीन आरोपियों को दबोचा है। ये आरोपी फ्लिपकार्ट (Flipkart) से ऑनलाइन एप्पल कंपनी का सामान मंगाते थे। इसके बाद बुकिंग कैंसिल (online delivery fraud) करके कंपनी को नकली सामान लौटा देते थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने दो लाख रुपए का सामान बरामद किया है।

इस तरह करते थे ठगी

पुलिस ने डिलेवरी बॉय अंकित रैकवार, शुभम मिश्रा और एक मोबाइल दुकान संचालक कैलाश आसवानी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, शुभम मिश्रा मोबाइल के पार्ट्स ऑर्डर करता था। अंकित इन्हें डिलेवरी करने के लिए आता था। आखिरी समय में शुभम ऑर्डर कैंसिल कर देता था। फिर शुभम और अंकित मिलकर नकली सामान डिब्बों में रख देते थे। ये सामान फ्लिपकार्ट में वापस जमा हो जाता था। 

कमीशन बंधा हुआ था

शुभम इस काम के लिए अंकित को एक बार में 2 हजार से 4 हजार रुपए तक देता था। इसके बाद अंकित इस सामान को दुकान संचालक कैलाश को बेचता था। तीनों इस तरह से कंपनी को लाखों रुपए की चपट लगा चुके हैं। इस मामले में 25 नवंबर को आस्था नगर ग्वारीघाट निवासी 34 वर्षीय विकास सिंह सोलंकी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके कार्यालय में अंकित के ऑर्डर में इस तरह की समस्या सामने आ रही है।

19 असली पार्ट जब्त

आरोपी अंकित रैकवार, शुभम मिश्रा और कैलाश आसवानी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया। तीनों के कब्जे से दो लाख रुपए कीमत के 19 असली एयर पार्ट्स जब्त किए गए। 

fake ordering फ्लिपकार्ट से फर्जीवाड़ा ई-कॉमर्स कंपनी फ्रॉड ऑनलाइन एप्पल कंपनी हनुमानताल पुलिस Apple s goods from Flipkart online delivery fraud jabalpur police TheSootr Flipkart