इंदौर. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को टंट्या मामा के ताबीज से हराया जा सकता है। ये मानना है प्रदेश सरकार में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur Controversy) का, कोरोना को लेकर उन्होंने कहा कि कहीं कोई प्रतिबंध नहीं है, मेरी आस्था और विश्वास है कि कहीं कुछ नहीं होना है, सब स्वस्थ्य है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि टंट्या मामा के ताबीज (Tantya Mama Taweez) से लोग स्वास्थ्य लाभ हासिल करते हैं। इधर, कांग्रेस (Congress) ने कहा कि जब ताबीज से स्वास्थ्य लाभ मिलता है तो वैक्सीनेशन की अनिवार्यता को खत्म कर देना चाहिए।
1 लाख आदिवासियों के बीच कार्यक्रम
उन्होंने 2 नवंबर को इंदौर में कहा कि वहां टंट्या मामा से लोगों को असीम आस्था है। कार्यक्रम में न प्रकृति और न ही परमात्मा किसी तरह की रुकावट पैदा करेंगे। दरअसल, बीजेपी टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर महू के पातालपानी में आयोजन करने जा रही है। जिसमें प्रदेश के 1 लाख आदिवासी हिस्सा लेंगे। इसी की जानकारी देते हुए उन्होंने ये बयान दिया है।
कोरोना के प्रतिबंध हटा लेना चाहिए- कांग्रेस
कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि मध्यप्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के इस बयान के बाद शिवराज सरकार को कोरोना के तमाम प्रतिबंध और गाइडलाइन को हटा लेना चाहिए , वैक्सीनेशन की अनिवार्यता खत्म कर देना चाहिए।
मध्यप्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के इस बयान के बाद शिवराज सरकार को कोरोना के तमाम प्रतिबंध व गाइडलाइन को हटा लेना चाहिये , वैक्सिनेशन की अनिवार्यता ख़त्म कर देना चाहिये….. pic.twitter.com/ciYBQK0wq8
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) December 2, 2021
घर मे छोरा-गांव में ढिंढोरा- कांग्रेस प्रवक्ता
कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा ने कहा कि 'CM शिवराज जी, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर नाहक परेशान मत होइए, आप अनावश्यक आपदा में अवसर खोजते रहते हैं, आपकी अधीनस्थ मंत्री बहन उषा ठाकुर जी के अनुसार कोई भी प्रतिबंध नहीं है! सब यूं ही ठीक हो जाएगा? इसे कहते हैं "घर मे छोरा-गांव में ढिंढोरा!"
टंट्या मामा का पुर्नजन्म शिवराज- कमल पटेल
इससे पहले कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj) की तुलना भील योद्धा टंट्या मामा से की थी। उन्होंने कहा, 'टंट्या मामा (Tantya Mama) का जन्म 1842 में हुआ। वो 47 साल की उम्र में देश के लिए शहीद हो गए। हमारी संस्कृति में यह माना जाता है कि पुनर्जन्म होता है। टंट्या मामा का पुर्नजन्म मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के रूप में हुआ है।'
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube