प्रदेश में स्कूल खुलने के साथ ही वैक्सीनेशन सत्र की शुरूआत भी हो गई है, हाई स्कूल और शिक्षा विभाग के शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान चला है जिसमें 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगेगी। ये सत्र 26 से 31 जुलाई तक चलेगा जहां 9 से 5 बजे तक वैक्सीन लगवाई जा सकेगी।
कोवीशील्ड के 55 हजार और कोवैक्सिन के 500 डोज लगेंगे
कोवीशील्ड के 55 हजार डोज और कोवैक्सिन के 5 हजार डोज लगेंगे। कोवीशील्ड के पहले डोज और कोवैक्सिन के दूसरे डोज लगेंगे। गांवों और शहरों को मिलाकर के कुल 200 वैक्सीनेशन सेंटर होंगे। शहर के सेंटरों में वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा और यदि डोज बचे रहे तो शाम 4 बजे के बाद साइट पर ही रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगवाई जा सकती है।