जबलपुर के दमकल बेड़े में शामिल होने जा रहा ऑस्ट्रिया में बना वाहन, 18 मंजिल ऊंचाई पर भी आग बुझाने में रहेगा कारगर

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर के दमकल बेड़े में शामिल होने जा रहा ऑस्ट्रिया में बना वाहन, 18 मंजिल ऊंचाई पर भी आग बुझाने में रहेगा कारगर

Jabalpur. नगर निगम जबलपुर के दमकल बेड़े में अगले 15 दिनों के अंदर एक अत्याधुनिक टर्न टेबल लैडर वाहन शामिल हो जाएगा। ऑस्ट्रिया में निर्मित 11 करोड़ रुपए में खरीदा गया ये वाहन मुंबई तक पहुंच चुका है। इस अत्याधुनिक वाहन के जरिए 18 मंजिल ऊंची ईमारतों में भी लगी आग भी बुझाई जा सकेगी। हालांकि जबलपुर में इतनी ऊंची हाईराइज बिल्डिंग अभी बनी नहीं है लेकिन फिर भी नगर निगम ने अपने दमकल बेड़े को हाईटेक बनाने यह फैसला लिया था। 



यह हैं खूबियां



टर्न टेबल लैडर वाहन की खूबियां यह है कि यह 360 डिग्री तक घूम सकती है। ऑस्ट्रिया में निर्मित टर्न टेबल लैडर विश्व में सबसे उन्नत, विभिन्न ऊंचाईयों पर अग्निशमन कार्यों के लिए डिजाइन की गई है। यह 4 टन वजन उठाने में सक्षम है। जिसकी कीमत 11 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसमें स्वचालित सीढ़ियों पर टेलीस्कोपिक पानी की पाइप लाइन है। थर्मल इमेजिंग और वास्तविक इमेजिंग कैमरा से यह लैस है। इसके अलावा टच स्क्रीन डिस्प्ले और रेडियो रिमोट कंट्रोल के अलावा लैडर में क्रेन जैसे हुकिंग सिस्टम भी मौजूद हैं। 



फिलहाल नगर निगम के दमकल बेड़े में वाटर बाउजर विथ बूम, दो मिनी वाटर बाउजर सहित 13 वाहन शामिल हैं। वाटर बाउजर विथ बूम से केवल 5 से 6 मंजिल ऊंचाई में लगी आग को काबू किया जा सकता है। लेकिन इससे ज्यादा ऊंचाई पर आग पर काबू पाने में फायर फाइटर्स के पसीने छूट जाते हैं। बताया जा रहा है कि नगर निगम द्वारा दमकल बेड़े को अपग्रेड करने के लिए 3 साल से प्रक्रिया चल रही थी जिसका नतीजा आने वाले कुछ दिनों में शहर को देखने को मिल जाएगा। 


18 मंजिल ऊंचाई पर भी आग बुझाने में रहेगा कारगर जबलपुर के दमकल बेड़े में शामिल होने जा रहा ऑस्ट्रिया में बना वाहन हाईटेक होगा जबलपुर का दमकल बेड़ा will be effective in extinguishing fire even at 18 floors height a vehicle made in Austria going to join Jabalpur's fire fleet Jabalpur's fire brigade will be hi-tech जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News
Advertisment