कटनी में जेसीबी का वीडियो वायरल, सड़क हादसे के शिकार युवक को जेसीबी से पहुंचाया था अस्पताल

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
कटनी में जेसीबी का वीडियो वायरल, सड़क हादसे के शिकार युवक को जेसीबी से पहुंचाया था अस्पताल

Katni. कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र के खितौली रोड पर हुए सड़क हादसे में घायल युवक को जेसीबी से अस्पताल पहुंचाने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें जेसीबी के सामने बने चौड़े पंजे में लिटाकर दो लोग अस्पताल की तरफ तेजी से बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई थी, जिसमें एक बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया था। दर्द से कराह रहे युवक क्षेत्र के एक युवक ने अपने साथियों की मदद से जेसीबी से अस्पताल पहुंचाया।



नहीं मिला कोई साधन तो लिया जेसीबी का सहारा



thesootr



जेसीबी संचालक पुष्पेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि उनकी खितौली रोड में दुकान है। दुकान के सामने ही दो मोटर साइकिल आपस में टकरा गई थी। जिसमें गैरतलाई गांव निवासी महेश बर्मन गंभीर रुप से घायल हो गया था। घायल दर्द से कराह रहा था, रास्ते से गुजरने वाले ऑटो रिक्शा को अस्पताल ले जाने के लिए रोका गया, लेकिन कोई भी ऑटो रिक्शा चालक नहीं रुका। जिस पर पुष्पेन्द्र विश्वकर्मा और उसके दोस्त रफीक ने दुकान में खड़ी जेसीबी से उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।



इससे पहले भी जेसीबी हो चुकी है वायरल



thesootr

करीब दो साल पहले भी सोशल मीडिया में जेसीबी तेजी से वायरल हुई थी। हालांकि उस  वक्त जेसीबी मशीन ट्रेंड करने की वजह दूसरी थी। इस बार कटनी में वायरल हुए इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं और इसे शेयर भी कर रहे हैं। दूसरी तरफ वायरल हुए वीडियो ने 108 एंबुलेंस सेवा पर भी सवालिया निशान लगा दिया है। क्योंकि आखिर ऐसी क्या वजह थी कि सड़क हादसे में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने के लिए जेसीबी का सहारा लेना पड़ गया। 


कटनी में जेसीबी का वीडियो वायरल कटनी में जेसीबी ने निभाया एंबुलेंस का रोल injured in road accident was taken from JCB to the hospital Video of JCB in Katni went viral JCB played the role of ambulance in Katni सड़क हादसे के शिकार युवक को जेसीबी से पहुंचाया था अस्पताल
Advertisment