अशोकनगर में ग्रामीण कढ़ाही पर बैठकर नदी पार करने को मजबूर, नदी पर पुलिया नहीं

author-image
एडिट
New Update
अशोकनगर में ग्रामीण कढ़ाही पर बैठकर नदी पार करने को मजबूर, नदी पर पुलिया नहीं

अशोकनगर. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अशोकनगर (Ashoknagar) जिला मुख्यालय से मात्र 15 किलोमीटर दूर स्थित सुहागपुर (Suhagpur) गांव में लोग कढ़ाई में बैठकर नदी (River) पार करने के लिए मजबूर हैं। क्योंकि नदी पर पुलिया नहीं है। इस कारण ग्रामीण कई सालों से परेशान हो रहे हैं। सरकार और प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है। अब थक-हार कर ग्रामीणों ने नदी पार करने के लिए गुड बनाने वाली कढ़ाई का सहारा लिया है।   





ग्रामीणों को हो रही भारी परेशान : गांव वालों की खेती की जमीन नदी के दूसरे पार है। लेकिन पुल की सुविधा नहीं होने के कारण ग्रामीण अपने खेतों तक नहीं पहुंच पाते हैं। उन्हें खेत पर पहुंचने के लिए कई तरह की समस्याएं होती हैं। गांव में 9 फरवरी को बेटी सिमरन की शादी है। बड़ी संख्या में रिश्तेदार और परिजन पहुंच रहे हैं। वे तो किसी तरह से घर पहुंच गए। लेकिन बरात कैसे पहुंचेगी ये बड़ा सवाल है, ग्रामीणों के सामने।





बच्चे नहीं जा पाते स्कूल : गांव से कुछ दूरी पर एक डैम बना हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि डैम पर दबंगों का कब्जा है। दबंग डैम का गेट बंद करके रखते हैं। डैम का गेट बंद होने के कारण नदी में पानी का भराव और अधिक बढ़ जाता है। इससे नदी पार करने वालों की मुसीबत और बढ़ जाती है। यही कारण है कि लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डरते हैं क्योंकि बच्चों का नदी भार कर पाना संभव नहीं है। ग्रामीणों ने इस संबंध में जनसुनवाई में शिकायत की थी लेकिन कोई हल नहीं निकला। 





ग्रामीणों ने बताई समस्या : इस मामले में जब हमारे रिपोर्ट ने ग्रामीण गजराम से बात की, तो उनका कहना है कि हम लोग बहुत परेशान हैं। हमने सरपंच से कहा, जनपद में भी कहा और जिला प्रशासन में अपनी बात पहुंचाई लेकिन कुछ नहीं हो रहा। चुनाव में नेता वादा कर जाते हैं लेकिन कुछ नहीं करवाते। वहीं, गांव की बच्ची राधिका का कहना है कि कढ़ाई से नदी पार करने में बहुत डर लगता है। जब हमारे रिपोर्ट ने बलविंदर सिंह से बात की तो उनका कहना है कि यह समस्या बहुत पुरानी है। लेकिन जबसे नदी पर डैम बना है। तबसे ज्यादा समस्या हो रही है। बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं। गांव वालों को कहीं भी जाना होता है तो भारी परेशानी होती है।



Madhya Pradesh मध्यप्रदेश एमपी MP Ashoknagar अशोकनगर River नदी Bridge पुल Suhagpur सुहागपुर