मंत्रिमंडल विस्तार पर जबलपुर में विश्नोई ने ट्वीट कर दिखा दिए तेवर, विधायकों को निगम-मंडल के पद देने को बताया अन्याय

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
मंत्रिमंडल विस्तार पर जबलपुर में विश्नोई ने ट्वीट कर दिखा दिए तेवर, विधायकों को निगम-मंडल के पद देने को बताया अन्याय

Jabalpur. विधानसभा चुनाव से पहले निगम-मंडलों में नियुक्ति और मंत्रिमंडल विस्तार को बीजेपी आलाकमान से हरी झंडी मिल चुकी है। वहीं 24 घंटे के भीतर ही पूर्व मंत्री और जबलपुर की पाटन विधानसभा से विधायक अजय विश्नोई ने ट्वीट कर अपना असंतोष जाहिर कर दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि कार्यकर्ताओं की पार्टी भाजपा में अनेकों योग्य कार्यकर्ता आरक्षण अथवा अन्य किसी कारण से विधायक नहीं बन पाते हैं। विधायकों को निगम मंडल में पद देना ऐसे कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय होगा। 



विश्नोई के इस ट्वीट की चर्चा बीजेपी के गलियारों में चल रही है। विश्नोई ने यह ट्वीट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद और मध्यप्रदेश भाजपा को टैग किया है। 



पहले भी जाहिर कर चुके हैं असंतोष



अजय विश्नोई साल 2020 में बीजेपी के पुनः सत्ता में काबिज होने के बाद से ही असंतुष्ट बताए जाते हैं। अव्वल तो उन्हें मंत्रीमंडल में शामिल नहीं किया गया था और संगठन में भी कोई खास तरजीह पार्टी ने नहीं दी थी। जिसके चलते सरकार के खिलाफ उनका असंतोष ट्विटर या अन्य माध्यम से दिखाई दे ही जाता है। लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार की घोषणा के बाद ही उनका यह ट्वीट कई सवाल भी खड़े कर रहा है। 


Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ Discussion of Vishnoi's tweet in Jabalpur told injustice to the MLAs for giving the post of corporation जबलपुर में विश्नोई के ट्वीट की चर्चा विधायकों को निगम-मंडल के पद देने को बताया अन्याय