New Update
/sootr/media/post_banners/9b7fd32fe3771173307784246b4ce6714a632e62d3e190964a3e0d06e8cd574e.jpg)
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस की स्टीयरिंग कमेटी पर निशाना साधा है। दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी स्टीयरिंग कमेटी की घोषणा की है। इसमें दिग्विजय सिंह का नाम भी शामिल है। विश्वास सारंग ने कहा- स्टेयरिंग कमेटी में उनको 29वें नम्बर पर रखकर उनकी बेइज्जती हुई है। इस बेइज्जती के बाद उन्हें कमेटी से इस्तीफा दे देना चाहिए। इस कमेटी पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है।