OBC आरक्षण पर 'महाभारत': तन्खा ने CM, वीडी शर्मा और भूपेंद्र को दिया 10 करोड़ का नोटिस

author-image
एडिट
New Update
OBC आरक्षण पर 'महाभारत': तन्खा ने CM, वीडी शर्मा और भूपेंद्र को दिया 10 करोड़ का नोटिस

जबलपुर. मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव में ओबीसी सीटों (obc seats stay) पर स्टे लगने के बाद से महाभारत शुरू है। बीजेपी चुनाव पर स्टे के लिए कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा (Vivek Tankha) को जिम्मेदार ठहरा रही है। इसके जवाब में विवेक तन्खा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan), बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra singh) के खिलाफ 10 करोड़ की मानहानि (10 crore defamation case) का मुकदमा दायर किया है।

चैरिटी में दान करेंगे पैसा

सीनियर एडवोकेट तन्खा की ओर से पूर्व महाधिवक्ता एवं वरिष्ठ वकील शशांक शेखर ने नोटिस दिया है। शेखर ने बताया कि आज हमने एक मानहानि का नोटिस जारी किया है। इन तीनों ने पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही को तोरमरोड़ कर गलत तरीके से पेश किया है। गलत बयानबाजी की थी। ओबीसी के बारे में न हमारी कोई याचिका थी, न ओबीसी के बारे में हमने कुछ कहा था। लेकिन इस सब को जो तंखा जी के नाम पर बताया उससे उनके सम्मान की हानि हुई है। इसकी भरपाई के लिए हमने 10 करोड़ का दावा किया है। अगर ये माफी नहीं मांगते तो इनसे केस लड़कर जो 10 करोड़ का पैसा मिलेगा। उसे हम चैरिटी में लगाएंगे।

बीजेपी ने तन्खा को ठहराया जिम्मेदार

भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में पैरवी विवेक तन्खा कर रहे थे। उन्होंने जो बात कोर्ट में रखी है। उसी के आधार पर फैसला हुआ है। कोर्ट अपने मन से कोई फैसला नहीं करता है। तथ्य के आधार पर न्यायालय फैसला देता है। सुप्रीम कोर्ट में तन्खा जी ने महाराष्ट्र के केस का उदाहरण दिया है। उसी के कारण कोर्ट ने ओबीसी सीटों पर स्टे लगाया है। अगर तन्खा जी ये तर्क नहीं रखते तो कोर्ट भी ये फैसला नहीं सुनाता।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Bhupendra Singh मानहानि केस 10 crore defamation case आरक्षण केस Reservation VD Sharma and Bhupendra obc seats stay CM Shivraj Singh Chouhan TheSootr Vivek Tankha
Advertisment