भोपाल. राजधानी में एक वीडियो सामने आया है। जिसमें नाले से निकली पाइपलाइन में लीकेज है, इसमें से मिनरल वॉटर (Bhopal Mineral Water viral video) की कैंपर में दो लोग पानी भर रहे हैं। वीडियो कोलार (Kolar) के नयापुर इलाके का है। यहां बगल में वैभव मैरिज गार्डन भी स्थित है। वीडियो सामने आने के बाद हाट थेलों और होटलों में मिनरल पानी पीने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर खासा गुस्सा जाहिर किया है।
बड़ी संख्या में लोग पानी भरते हैं
वीडियो में नजर आ रहे दो लोग वॉटर की कैंपर को डायरेक्ट पाइपलाइन से भर रहे हैं। इसके बाद कैंपर को लोडिंग ऑटो में लोड किया जा रहा है। ये कैरवा डैम की पाइपलाइन है। वैभव मैरिज गार्डन के सामने लाइन इसमें लीकेज है। हर रोज यहां से बड़ी संख्या में लोग पानी भरते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक खराब या ज्यादा हार्ड पानी पीने से पेट से जुड़ी पथरी (स्टोन) समेत लीवर से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं।
NSA की चेतावनी दी थी
राजधानी में करीब डेढ़ महीने पहले नाले से सब्जी धोने का वीडियो सामने आया था। इसके बाद जब यह वीडियो वायरल हो गया तो भोपाल जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया। इसके तुरंत बाद सब्जी विक्रेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उस समय जिला कलेक्टर ने चेतावनी दी है कि शहर के नागरिकों के जीवन को खतरे में डालने वाली ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube