MP में मौसम: गुना-अशोकनगर में आंधी के साथ ओलावृष्टि, बारिश के आसार

author-image
एडिट
New Update
MP में मौसम: गुना-अशोकनगर में आंधी के साथ ओलावृष्टि, बारिश के आसार

भोपाल. मध्यप्रदेश में मौसम (mp weather) का मिजाज बदलने लगा है। 5 जनवरी की रात में ग्वालियर समेत कई जिलों में हल्की बूंदाबादी हुई। इसके अलावा गुना और अशोकनगर जिले में तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि (hailstorm in ashoknagar and guna) हुई। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक एक तेज फ्रीक्वेंसी वाले पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंचने के आसार हैं। इसके असर से 7 जनवरी को बारिश (Rain in mp) की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी, ओले भी गिर सकते हैं।





अशोकनगर में ओलावृष्टि: जिले में बुधवार रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है। इस दौरान डोंगरा, बामोरा, बांसाखेड़ी, सेमरा, रेपरी, करीला आदि गांवों में हल्की बारिश के साथ ओले गिरे। ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सरसों और धनिया की फसल को ज्यादा नुकसान हुआ है। 





अशोकनगर में गिरे आले।





गुना में फसलों को नुकसान: जिले में बुधवार देर शाम बारिश हुई। इस दौरान राघौगढ़ और चांचौड़ा क्षेत्र में ओले भी गिरे, जिससे फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। खेतों में पानी भरने की भी सूचना है। किसानों ने बताया कि इससे गेहूं, धनिया, सरसों और चना की फसल को काफी नुकसान (heavy damage to the crop) हुआ है। 





MP में बारिश की गतिविधियां शुरू: मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला के मुताबिक, बादल छाने और हवाओं का रुख बदलने से न्यूनतम तापमान में और बढ़ोतरी होने लगी है। एक तेज फ्रीक्वेंसी वाला पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके असर से शुक्रवार से पूरे प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश की गतिविधियों में और तेजी आने लगेगी। इस दौरान कहीं-कही भारी ओलावृष्टि भी हो सकती है।



बारिश के आसार mp wheather news heavy damage to the crop hailstorm in ashoknagar and guna MP weather Rain weather department input rain in mp bhopal whather