सागर. कलेक्ट्रेट (Sagar collectorate) में जनसुनवाई के दौरान एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां राहतगढ़ क्षेत्र के बमौरी सेठ (Bamori Seth village) गांव निवासी एक युवक कलेक्टर से शादी करवाने की गुहार लगाता दिखा। युवक ने बताया कि उसके पिता हमेशा से रिश्तेदारों में उठे बैठे नहीं, ना कभी किसी शादी समारोह में गए। इसके अलावा रिश्तेदारों से भी उनके कोई संबंध नहीं है। ऐसे में हम पांचों भाई बिना शादी के मारे-मारे फिर रहे हैं और पिता कहते हैं कि हम कहीं नहीं जाएंगे।
चाचा और पिता पर प्रताड़ना के आरोप
28 वर्षीय मूलचंद कुशवाहा ने अपने पिता और चाचा पर भी प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मूलचंद (Mulchand kushwaha marriage) के मुताबिक वह मजदूरी और खेती किसानी का काम करता है। उसके अलावा उसके चार भाई और है जो बाहर मजदूरी करतें हैं। एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। पिता हरप्रसाद के पास गांव में ही 2 एकड़ जमीन है। लेकिन पिता ने अभी तक किसी भी बेटे के फेरे नहीं लगवाए।
जब तक शादी नहीं बंटवारा नहीं
बेटे ने आरोप लगाया कि जब हम भाई पिता से शादी की बोलते हैं तो वह गाली गलौज करना शुरू कर देते हैं। हमारे परिवार के लोग ही रिश्ता नहीं होने देते। साथ ही उसने बताया कि हम पांच भाई है और सिर्फ दो एकड़ जमीन है। इसलिए लोग हमारे घर में शादी करने से कतराते हैं। फिर भी पिता ने किसी के बहकावे में आकर 2 एकड़ जमीन का बंटवारा भी कर दिया। मूलचंद की मांग है कि जब तक हम भाइयों की शादी नहीं हो जाती तब तक जमीन का बंटवारा ना किया जाए।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube