बड़ी सौगात मिलेगी: रानी कमलापति के बाद आधुनिक होगा इंदौर का रेलवे स्टेशन

author-image
एडिट
New Update
बड़ी सौगात मिलेगी: रानी कमलापति के बाद आधुनिक होगा इंदौर का रेलवे स्टेशन

इंदौर. भोपाल (Bhopal) का रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamalapati Railway Station) हाल ही में बनकर तैयार हुआ है। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (inaugurated by Prime Minister Narendra Modi) ने किया था। अब इसी तर्ज पर इंदौर शहर (Indore City) का रेलवे स्टेशन (Railway Station) बनवाया जाएगा। इंदौर का रेलवे स्टेशन भी वर्ल्ड क्लास (World Class) बनाया जाएगा। जहां स्टेशन के साथ हॉस्पिटल, शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्टोरेंट की सुविधाएं भी मिलेंगी। स्टेशन का आधुनिकीकरण आगामी 50 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जाएगा।

रेलवे स्टेशन बनेगा एयरपोर्ट जैसा

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल में एयरपोर्ट जैसा रेलवे स्टेशन बन चुका है। अब इसी तरह का रेलवे स्टेशन इंदौर शहर में बनने जा रहा है। इस स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त बनाया जाएगा। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) से मुलाकात के बाद ये जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि स्टेशन पर वाइफाई की सुविधा रहेगी। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तरह इंदौर स्टेशन पर भी होटल, शॉपिंग मॉल, स्टॉल, रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया और फूड प्लाजा के साथ स्पा, सैलून और रिटेल शॉप रहेंगी। 

कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी

इंदौर सांसद ने बताया कि इंदौर-अकोला ब्रॉडगेज ट्रैक बन जाने के बाद सेंट्रल लाइन के मेन ट्रैक से कनेक्टिविटी हो जाएगी और यात्रियों की संख्या भी बढ़ जाएगी। इसीलिए रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण आने वाले 50 साल की ज़रूरतों को केन्द्र में रखकर बनाया जाएगा। इस स्टेशन पर सरवटे बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन तक एप्रोच रोड बनाई जाएगी और मेट्रो स्टेशन से भी इसे जोड़ा जाएगा। इससे बस से इंदौर आने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में और ट्रेन से आकर एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए मेट्रो पकड़ना आसान हो जाएगा। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मेट्रो कनेक्ट हो जाने से सड़क पर वाहनों का बोझ कम होने की उम्मीद है। यह इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि महानगरों में ट्राफिक की समस्या बहुत अधिक होती है। नए प्रोजेक्ट के लिए अधिकारियों को अगले एक महीने में योजना बनाकर देनी है। इसके लिए और 2-3 महीने में टेंडर जारी किये जाएंगे। 

नई रेल लाइन पर काम जल्द शुरू होगा

सांसद लालवानी इंदौर के इंफ्रास्ट्रक्चर को लगातार बेहतर करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इससे पहले वे इंदौर के आसपास विभिन्न हाईवे, नए एयरपोर्ट, मेट्रो का विस्तार, टंटया भील (भंवरकुआं) चौराहे, तेजाजी नगर चौराहे तक सड़क, राजीव गांधी चौराहे से देवास नाका तक 3 लेयर एलिवेटेड मेट्रो कॉरिडोर और कई फ्लाईओवर आदि के लिए प्रयास कर रहे हैं। इनमें से कुछ प्रोजेक्ट्स की मंजूरी मिल चुकी है और कई विभिन्न चरणों में है। सांसद लालवानी ने रेल मंत्री से इंदौर-मनमाड़ नई रेल लाइन पर काम जल्द शुरू करने की मांग की है. साथ ही इंदौर-दाहोद नई रेल लाइन, महू-खंडवा-आकोला गेज कन्वर्जन, इंदौर-देवास-उज्जैन डबलिंग प्रोजेक्ट को लेकर भी चर्चा की। लालवानी ने कहा रेलमंत्री वैष्णव से सकारात्मक मुलाकात हुई है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Madhya Pradesh Bhopal MP Shankar Lalwani Railway Minister Ashwini Vaishnav Railway Station rani kamalapati railway station Indore city inaugurated by Prime Minister Narendra Modi World Class