किसान की 17 सूत्रीय मांगें: बलिया से 11 राज्यों में साइकिल से जाएंगे, राज्यपालों को ज्ञापन भी देंगे

author-image
एडिट
New Update
किसान की 17 सूत्रीय मांगें: बलिया से 11 राज्यों में साइकिल से जाएंगे, राज्यपालों को ज्ञापन भी देंगे

बलिया. यहां के विनोद कुमार (51) 11 राज्यों के 30 जिलों में साइकिल यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने 17 सूत्रीय मांगें तैयार की हैं। हर राज्य में जाकर वे राज्यपाल को अपनी मांगों का ज्ञापन भी देंगे। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में विनोद राज्यपाल को ज्ञापन दे चुके हैं। विनोद ने अपनी यात्रा 30 अगस्त को बलिया से शुरू की थी। 26 जनवरी 2022 को बलिया में ही यात्रा पूरी करेंगे।

मुख्य मांगें

सम्पूर्ण भारत सम्पूर्ण शिक्षा. चिकित्सा, व्यवस्था एक सामान्य हो

सम्पूर्ण शिक्षा, पाठ्यपुस्तक, चिकित्सा औषधि और परीक्षार्थियों की यात्रा निशुल्क हो

कर्मचारियों की बंद पुरानी पेंशन बहाल हो

वृद्धा पेंशन 7500 रुपए पर माह हो

मनरेगा मजदूरी 500 रुपए प्रति दिन

क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत सदस्यों को वेतन हो

समान कार्य का समान वेतन-सुविधा सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में एक समान हो

विधायक सांसद निधि समाप्त हो

नई अधिवक्ताओं को पंजीकृति तिथि से तीन वर्ष तक 15 हजार रुपए हर महीने

ग्राम प्रधानों का वेतन, ग्राम सचिवों के समान हो

सूखा जलजमाव नदी की कटान से मुक्ति की व्यवस्था

संपूर्ण भारत में संपूर्ण पशु व्यापारियों को क्रय- विक्रय हेतु आवागमन की स्वतंत्रता हो

कृषि और उद्योग की वस्तु की वार्षिक मूल सुनिश्चित हो

वाहन ट्रेन, हवाईजहाज की अनेक श्रेणी का टिकट एक श्रेणी में हो

सरपंचों को सवैधानिक अधिकार के साथ-साथ पंचायती न्याय सीसी कैमरा, वीडियोग्राफी, मीडिया प्रेस की निगरानी में हो

निजीकरण बंद हो

द सूत्र TheSootr ज्ञापन सौंपा memorandum BALIA 11 STATES BY BICYCLE TO GOVERNOR बलिया