Jabalpur:नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा के साथ चौमासा विश्राम, होगी कलश परिक्रमा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
Jabalpur:नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा के साथ चौमासा विश्राम, होगी कलश परिक्रमा

Jabalpur. हर माह  पूर्णिमा को हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट से निकाली जाने वाली नर्मदा पंचकोसी परिक्रमा ज्येष्ठ पूर्णिमा को श्रद्धालुओं की उपस्थिति में निकाली गयी। इस दौरान यात्रा में बड़ी संख्या में नर्मदा भक्त शामिल रहे। 1996 से प्रारंभ हुई यह यात्रा भेड़ाघाट से लम्हेटाघाट तक 5 कोस की दूरी पूरी करती है। 



आश्रम संस्थापक स्वामी रामचंद्र दास महाराज ने बताया कि वर्षा काल के चलते अब 4 माह पंचकोसी परिक्रमा का चातुर्मास विश्राम होगा । इस दौरान प्रत्येक पूर्णिमा को नर्मदा स्वर्ण कलश की परिक्रमा होगी ।

 इस अवसर पर  नर्मदा महाआरती संस्थापक  डॉ सुधीर अग्रवाल, डॉ शिव शंकर पटेल  ,मनमोहन दुबे ,श्याम मनोहर पटेल, मनोज गुलाबवानी, श्रीमती कृष्णा नामदेव, दुर्गा पटेल आदि उपस्थित थे ।


Jabalpur News Jabalpur जबलपुर जबलपुर न्यूज़ Narmada Parikrama BHEDAGHAT Narmada River panchkoshi yatra चातुर्मास विश्राम भेड़ाघाट लम्हेटाघाट