panchkoshi yatra
ओंकारेश्वर से शुरू होगी 50 किमी लंबी पंचकोशी नर्मदा यात्रा परिक्रमा
पंचकोशी नर्मदा यात्रा का मार्ग विभिन्न धार्मिक स्थलों से होकर गुजरता है, और इसका समापन ओंकारेश्वर में होगा। इस धार्मिक यात्रा के दौरान सभी यात्री लाइफ जैकेट पहनेंगे और लोहे की नावों का प्रयोग निषेध किया गया है।
Jabalpur:नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा के साथ चौमासा विश्राम, होगी कलश परिक्रमा