REWA. एंबुलेंस के लिए तड़पती रही प्रसूता, ऑटो में हुई डिलीवरी, जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
REWA. एंबुलेंस के लिए तड़पती रही प्रसूता, ऑटो में हुई डिलीवरी, जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल

अविनाश तिवारी, Rewa. रीवा जिले के चाकघाट थाना स्थित बरुआ ग्राम पंचायत से सिस्टम को शर्मशार कर देने वाली एक तस्वीर सामने आई है। इन तस्वीरों को देखकर आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि आप विकास से कोसों दूर है। यहां पर एक को प्रसव पीड़ा होने के बाद उसे एंबुलेंस का सहारा नहीं मिला, जिसके बाद परिजन उसे गांव के ही ऑटो से चाकघाट सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ( Chakghat Community Health Center ) ले जा रहे थे लेकिन खस्ताहाल सड़क होने के चलते महिला को रास्ते में प्रसव पीड़ा ( pregnancy pain ) हुई जिसके चलते ऑटो के अंदर ही उसने बच्चे को जन्म दिया। हालांकि डिलीवरी के बाद मां और उसका नवजात बच्चा दोनों ही सुरक्षित हैं।



स्वास्थ्य विभाग की पोल खुली 



स्वास्थ्य महकमे की पोल खोलने वाला यह मामला रीवा जिले के चाकघाट स्थित ग्राम पंचायत बरुआ का है। यहां पर रहने वाली एक गर्भवती महिला ( pregnant woman )  को अचानक प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र से एंबुलेंस की सहायता मांगी, लेकिन जिम्मेदारों ने अपने फर्ज से मुंह मोड़ लिया। प्रसव पीड़ा बढ़ता देख परिजनों से महिला का दर्द नहीं सहा गया जिसके बाद घर वालों ने गांव के ही ऑटो चालक से संपर्क किया कुछ समय बीत जाने बाद परिजन महिला को लेकर ऑटो से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चाकघाट ले जाने के लिए निकले लेकिन रास्ता जर्जर और बरसात के कारण कीचड़ से सने होने के चलते गर्भवती महिला रास्ते में ही प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद रास्ते में ऑटो के अंदर ही उसकी डिलीवरी करवाई गई। इस दौरान महिला ने बच्चे को जन्म दिया और अब मां और बच्चे दोनो ही सुरक्षित बताए जा रहे है।



सोशल मीडिया में हो रहा वायरल



वहीं पास ही खड़े किसी व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।  वहीं ऑटो में सवार गर्भवती महिला के साथ मौजूद रही आशा कार्यकर्ता ने कहा कि गांव की सड़क में कीचड़ सना होने के कारण एंबुलेंस नहीं पहुंची जिसके बाद महिला को ऑटो के माध्यम से अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन कीचड़ में ऑटो फंसने के बाद वह आगे नहीं बढ़ पाई और गर्भवती महिला की डिलीवरी ऑटो में ही करानी पड़ी। आशा कार्यकर्ता का कहना है गांव के सरपंच और सचिव नहीं सुनते साथ ही उसने सिस्टम से सड़क सुधारने के गुजारिश की है।



क्या बोले अपर कलेक्टर 



इस मामले पर अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह का कहना हैं कि इस मामले की सूचना अब तक उन्हें नहीं मिल पाई है लेकिन जिले में दो दिनों के अंदर अधिक वर्षा हुई है यदि कोई ऐसी स्थिति है और उसमे कोई कर्मचारी दोषी पाया पाया जाता है तो उस पर विधिवत कार्यवाही की जाएगी। वहीं खस्ताहाल सड़क को लेकर अपर कलेक्टर ने कहा की अगर कहीं खराब सड़क होने की शिकायत प्राप्त होती है तो उसकी मरम्मत के कार्य के लिए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए हैं।


दर्द से तड़पती रही प्रसूता Health Service in Rewa delivery of pregnant woman in auto bad Health Service in Rewa रीवा जिले में स्वास्थ्य सेवाएं रीवा जिले में बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं प्रसूता को नहीं मिली एंबुलेंस ऑटो में महिला की डिलीवरी रीवा में वेंटिलेटर पर स्वास्थ्य सेवाएं रीवा में दम तोड़ती स्वास्थ्य सेवाएं ऑटो में महिला ने दिया बच्चे को जन्म