महिलाओं ने खोला अवैध शराब माफिया के खिलाफ मोर्चा, भट्टी ले जाकर पकड़वाई कच्ची शराब

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
महिलाओं ने खोला अवैध शराब माफिया के खिलाफ मोर्चा, भट्टी ले जाकर पकड़वाई कच्ची शराब

Jabalpur. प्रदेश में जहां एक ओर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी को लेकर सरकार पर तीर चलाती आ रही हैं तो वहीं प्रदेश की महिलाएं भी शराब के खिलाफ मैदान में उतरने को बेताब हैं। जबलपुर में तो एक कदम आगे बढ़ते हुए कटंगी थाना क्षेत्र के कुसली गांव की महिलाओं ने क्षेत्र में फलफूल रहे अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और तो और पुलिस को ले जाकर अवैध शराब के अड्डे पर धाड़ पड़वा दी। इस दौरान पुलिस को मौके से 10 लीटर से ज्यादा कच्ची शराब और लाहन मिला। जिसे मौके पर ही नष्ट करवा दिया गया। हालांकि इस दौरान मुख्य आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। 



स्कूल के नजदीक ही चल रहा गोरखधंधा



दरअसल कुसली गांव की महिलाएं क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब के धंधे से बेहद नाराज हैं। स्कूल के नजदीक ही धड़ल्ले से चल रहे इस कारोबार से जहां गांव के लोग आदतन शराबी बन रहे हैं वहीं अब तो कम उम्र के बच्चे भी शराब की लत का शिकार होते जा रहे थे। जिसके खिलाफ महिलाओं ने एकजुट होकर आवाज बुलंद कर दी है। महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि अवैध शराब माफिया अपनी दबंगई दिखाकर उनका मुंह बंद करने की कोशिश में था लेकिन उन्होंने पुलिस में शिकायत देकर अति का अंत करने का ऐलान किया है। 



नौसादर और यूरिया का जमकर करते हैं प्रयोग



आबकारी विभाग के सूत्रों की मानें तो अवैध शराब कारोबारी कच्ची शराब में बड़ी मात्रा में नौसादर और यूरिया का प्रयोग लाहन बनाते वक्त करते हैं। जिससे लोगों के लीवर पंक्चर होने और तमाम तरह की बीमारियां होने का अंदेशा रहता है। कुल मिलाकर कहा जाए तो कच्ची शराब से जहर से कुछ कम नहीं है। यह बात और है कि इसका सेवन करने वाला धीरे-धीरे घुट-घुटकर मरता है। 



फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई के बाद महिलाओं की शिकायत पर शराब कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज कर लिया है वहीं पुलिस को अब फरार हुए आरोपियों की तलाश है।


Half the population against liquor in Jabalpur भट्टी ले जाकर पकड़वाई कच्ची शराब महिलाओं ने खोला अवैध शराब माफिया के खिलाफ मोर्चा जबलपुर में शराब के खिलाफ आधी आबादी caught raw liquor by taking furnace Women opened a front against illegal liquor mafia
Advertisment