मध्यप्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा, टेलिकॉम सेक्टर देगा 5 हजार नौकरियां

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा, टेलिकॉम सेक्टर देगा 5 हजार नौकरियां

Bhopal. मध्यप्रदेश के नागरिकों के लिए एक अच्छी खबर है। अगले एक साल में दूरसंचार कंपनियों द्वारा लगभग 5 हजार नौकरियां दी जाएंगी। इसके लिए प्रशिक्षित लोगों की आवश्यकता होगी। कौशल विकास संस्थान टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल (TSSC) नौकरी के लिए युवाओ को पूरी ट्रेनिंग देगा।  इस बात की जानकारी टीएसएससी के सीईओ अरविंद बाली ने 28अप्रैल को दी। 



काउंसिल ड्रोन टेक्नोलॉजी और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) पर स्टूडेंट्स को प्रशिक्षित करेगा। प्रदेश में 80 से ज्यादा प्रशिक्षण केंद्र पर टेक्नोलॉजी और टेक्निकल पार्ट में भी कौशल प्रदान कराया जा रहा है। इसका लाभ वे कैंडिडेट्स अधिक उठा पाएंगे, जिन्हें टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा नॉलेज हैं। GSSC ऐसे युवाओं को ट्रेनिंग देगा ताकि उन्हें अच्छी नौकरी मिल सके। साथ ही उन्हें नौकरी पाने में भी सहायता करेगा। प्रदेश में टीएसएससी के अलग-अलग पाठ्यक्रमों के  सभी 80 से ज्यादा ट्रेनिंग केंद्रों में 7 हजार युवाओ को प्रशिक्षित किया जाएगा।  देश में 5G, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग जैसी टेक्नोलॉजी के आगे बढ़ने के साथ कुशल कार्यबल की आवश्यकता है। 



वहीं सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के तहत स्थापित टेलिकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल उद्योग की अगुवाई वाला शीर्ष संस्थान है। यह इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार प्रौद्योगिकी मंत्रालय और दूरसंचार विभाग के तत्वावधान में सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) और नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएसडीसी) ने मिलकर स्थापित किया है। जानकारी के मुताबिक टीएसएससी ने अब तक 10 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स को ट्रेनिंग दी है।


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश भोपाल Bhopal Jobs नौकरी telecom companies Telecom Sector Skill Council Arvind Bali दूरसंचार कंपनियों टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल अरविंद बाली