जबलपुर: पति को कम सुनाई देता था, पत्नी ने इलाज नहीं कराया तो हत्या करके फंदे पर झूला

author-image
एडिट
New Update
जबलपुर: पति को कम सुनाई देता था, पत्नी ने इलाज नहीं कराया तो हत्या करके फंदे पर झूला

जबलपुर: यहां के ददरगवां गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की रात को सोते समय कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। वहीं बाद में खुद भी खेत में जाकर फंदे से झूल गया। दूसरे दिन जब परिवार वालों की नींद खुली तब उन्हें इस घटना के बारे में पता चला। पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है।

घर वालों की नहीं लगी हत्या की जानकारी 

बताया जा रहा है कि, पन्नू सिंह (54) और उनकी पत्नी मंगीबाई (48) के बीच 2 नवंबर की रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। वहीं जब पुन्नू सिंह ने इस वारदात को अंजाम दे रहा था तब उनकी बहू और बेटी घर में अंदर ही सो रही थी, लेकिन दोनों  में से किसी को भी इस बात की भनक तक नहीं लगी। 

साइको टाइप था पन्नू सिंह- DSP 

मामले की जांच कर रहीं जबलपुर DSP का कहना है कि, शुरुआती जांच में सामने आया है कि पुन्नू साइको टाइप था। उसे कान से कम सुनाई पड़ता था। वह इसे लेकर अक्सर पत्नी से लड़ता था कि उसका इलाज नहीं करा रही है।

man kills his wife Jabalpur News TheSootr jabalpursuicide murder case suicide plus murder case