New Update
/sootr/media/post_banners/86c74ef001689738f7fff84a3574b3055f1e2034d60b8b5872c62777e372334e.png)
भिंड. यहां आज यानी 21 अक्टूबर को बड़ा हादसा हुआ है। घटना भिंड के बबेड़ी गांव के पास हुई है। खेत में सेना का प्लेन क्रैश (plane crash) हुआ है। प्लेन को देखने के लिए आला अधिकारी पहुंचे हैं। बता दें कि प्लेन में सिर्फ एक पायलट (pilot) मौजूद था। जो फिलहाल सुरक्षित (save) है। पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया।
विमान खेत में घुस गया
Advertisment
बता दे कि घटना सुबह 8:15 बजे की है। आसपास के लोगों के मुताबिक, विमान (plane) से धुआं निकल रहे था और तभी विमान खेत में घुस गया। पायलट पैरासूट पहना नजर आया था। लोगों ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी , जिसके बाद पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us